nayaindia Mosque loudspeaker Speaker School : बंद कर दी मस्जिद की लाउडस्पीकर की
सर्वजन पेंशन योजना
देश | पश्चिम बंगाल| नया इंडिया| Mosque loudspeaker Speaker School : बंद कर दी मस्जिद की लाउडस्पीकर की

Real India : बंद कर दी मस्जिद की लाउडस्पीकर की आवाज, जमीन भी दे दी और कहा…

Mosque loudspeaker Speaker School

जलपाईगुड़ी | Mosque loudspeaker Speaker School : भारत में समय-समय पर राजनीतिक पार्टियों के बयान के कारण सामाजिक सौहार्द बिगड़ जाता है. खासकर चुनाव के माहौल में यह ज्यादा देखने को मिलता है. इसके बाद भी कई ऐसे मौके हैं जब यह बात साफ होती है कि राजनीति से बड़ी इंसानियत है और भारत के लोग इस बात को भलीभांति समझते हैं. ऐसा ही एक सामाजिक सौहार्द का मामला पश्चिम बंगाल से सामने आया है. बताया गया है कि जलपाईगुड़ी की एक मस्जिद से लाउडस्पीकर इसलिए हटा लिया गया कि बगल में स्थित स्कूल के बच्चे आराम से पढ़ाई कर सकें. जैसे ही जानकारी सोशल मीडिया में वायरल हुई तो लोगों ने उसकी जमकर सराहना करनी शुरू कर दी.

स्कूल के लिए जगह भी दी

Mosque loudspeaker Speaker School : जिस मस्जिद ने लाउडस्पीकर हटाकर सुर्खियां बटोरी है उसके इमाम ने कहा कि यही तो इस्लाम है. इमाम नजिमुल ने कहा कि इस देश में मुस्लिम समाज हमेशा से सुकून परस्त रहा है. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते थे कि बच्चों की पढ़ाई बाधित हो इसलिए हमने लाउडस्पीकर बंद करवा दिया. उन्होंने कहा कि नमाज पढ़ कर जाते समय कई लोग इस संबंध में हमें बताते थे कि हमारे नमाज लाउडस्पीकर में होने के कारण बच्चों को परेशानी होती है. इसके बाद हमने एक सामाजिक बैठक की और लाउडस्पीकर हटाने पर निर्णय हुआ. उन्होंने बताया कि इसी बैठक में इस पर भी चर्चा हुई कि यदि हम कुछ जमीन बच्चों की पढ़ाई के लिए दे दे तो अच्छा होगा.

इसे भी पढ़ें- रोहित शर्मा के वनडे कप्तान के बनने के बाद एमएस धोनी वीडियो वायरल, विराट कोहली के कप्तानी पर दिया यह बयान

स्कूल टीचर ने दिया धन्यवाद

Mosque loudspeaker Speaker School : मस्जिद के बगल में स्कूल चलाने वह वाले स्कूल टीचर इंद्रनील साह ने मस्जिद के इमाम को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि हमने अपनी ओर से कभी भी लाउडस्पीकर हटाने की मांग नहीं की थी. इंद्रनील ने बताया कि सभी जानते हैं कि यह कितना संवेदनशील मामला है. उन्होंने कहा कि ऐसे में मस्जिद की ओर से जो प्रयास किए गए हैं वह सच में सराहनीय है और लोगों को इस से सीखना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-IIT हैदराबाद ने COVID-19 अपडेट के लिए वन-स्टॉप पोर्टल, covid19tracker.in लॉन्च किया

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
राजस्थान में नए कृषि उपज मंडियों के लिए कार्य जारीः मीणा
राजस्थान में नए कृषि उपज मंडियों के लिए कार्य जारीः मीणा