ताजा पोस्ट

Record Corona Positive in Rajasthan : राजस्थान में पहली बार 7 हजार पार, रिकाॅर्ड 7359 मिले नए कोरोना संक्रमित, 31 की मौत

ByNI Desk,
Share
Record Corona Positive in Rajasthan : राजस्थान में पहली बार 7 हजार पार, रिकाॅर्ड 7359 मिले नए कोरोना संक्रमित, 31 की मौत
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण अपने पूरे प्रकोप में हैं। प्रदेश में कोरोना हर रोज नए आंकड़े छू रहा है। प्रदेश में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 7 हजार पार हो गई।ष्यहां भी महाराष्ट्र, दिल्ली की तरह कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को पहली बार प्रदेश में 7359 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आए है। वहीं 31 मौतें दर्ज की गई है। वहीं प्रदेश के 17 जिलों में 100 से ज्यादा नए मामले मिले हैं। कोरोना के एक्टिव केस भी बढ़ते हुए पहली बार 50 हजार को पार कर 53813 हो गए हैं। कुल संक्रमित 4 लाख के करीब आते हुए 395309 और कुल मृतक 3072 हो गए हैं। अगर ऐसा ही हाल रहा तो राजस्थान में भी महाराष्ट्र, दिल्ली जैसा हाल होने में देर नहीं लगेगी। ये भी पढ़ें:- सीएम अशोक गहलोत का प्रदेश के नाम संबोधन, कहा- अगर जान बचाने के लिए सख्ती करनी पड़ी तो करेंगे जोधपुर में भी रिकाॅर्ड टूटा राजधानी जयपुर के साथ ही अब सूर्यनगरी जोधपुर भी कोरोना पाॅजिटिवों का रिकाॅर्ड बनाते हुए एक हजार से अधिक नए संक्रमितों वाला जिला बन गया है। बीते 24 घंटे में जयपुर में सर्वाधिक 1201 और जोधपुर में 1144 नए कोरोना पाॅजिटिवों के मामले सामने आए हैं। इनके अलावा झीलों की नगरी उदयपुर 792, कोटा 664, धोलपुर 355, अजमेर 342, अलवर 271, डूंगरपुर 257, भीलवाड़ा 254, सिरोही 204, बीकानेर 186, बारां 152, पाली 149, राजसमंद 149, सीकर 142, हनुमानगढ़ 110, चित्तोडगढ़ 100, भरतपुर 95, झालावाड़ 90, टोंक 88, सवाईमाधोपुर 87, गंगानगर 79, नागौर 78, प्रतापगढ़ 73, बूंदी 48, झुंझुनूं 45, करौली 42, बाड़मेर 26, जैसलमेर 28, बांसवाड़ा 25, जालोर 18, चूरू 10 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। ये भी पढ़ें:- CISCE Board Exams 2021 Postpone : खतरनाक मोड पर कोरोना, अब ISCE और ISC बोर्ड परीक्षाएं स्थगित वहीं अगर कोरोना से हुई मौतों की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 5-5 मौतें उदयपुर और जोधपुर जिले में हुई हैं। इनके अलावा अजमेर में 3, बाड़मेर, जयपुर, करौली और सीकर में 2-2 सहित चित्तोडगढ़, चूरू, दौसा, धोलपुर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, राजसमंद और सवाईमाधोपुर में एक-एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई है। ये भी पढ़ें:- Rajasthan में शुरू हुआ Weekend Curfew सरकार ने जारी किए ये आदेश जो जानने बेहद जरूरी है, जानें किसे मिलेगी छूट मुख्यमंत्री अषोक गहलोत ने की जनता से अपील राजस्थान में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर जनता से कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महामारी की लड़ाई अस्पतालों में नहीं मैदान में लड़ी जाती है। कोरोना से बचाव का प्रोटोकॉल अपनाए। वैक्सीन की तरह मास्क लगाना प्रभावशाली है। मैंने वैक्सीन लगवा ली है, आप सभी को भी लगवानी है। जनता से आह्वान करते हुए गहलोत ने कहा कि हौसला बुलंद रखें। सरकार साथ खड़ी मिलेगी। अगर जान बचाने के लिए सख्ती करनी पड़ी तो करेंगे।
Published

और पढ़ें