ताजा पोस्ट

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- विभाजन का दर्द कभी नहीं भूलाया जा सकता, इस्लामी आक्रमण..

ByNI Political,
Share
RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- विभाजन का दर्द कभी नहीं भूलाया जा सकता, इस्लामी आक्रमण..
नोएडा | RSS Mohan Bhagwat UP : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर से विभाजन के दर्द का जिक्र किया. विभाजन की पीड़ा याद करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि कभी न मिटने वाली वेदना है. नोएडा में एक पुस्तक का विमोचन करने पहुंचे भागवत ने कहा कि विभाजन की राजनीति का प्रश्न नहीं है बल्कि अस्तित्व का प्रश्न है. मोहन भागवत ने कहा कि भारत का विभाजन स्वीकार ही इसलिए किया गया था ताकि खून की नदियां बहाई जा सके. उन्होंने कहा कि तब से अब तक कहीं ज्यादा खून बह चुका है और क्या भारत के दर्दनाक इतिहास का हिस्सा है. भागवत ने कहा कि भारत का विभाजन उस समय की परिस्थितियों से ज्यादा इस्लाम और ब्रिटिश आक्रमण का परिणाम था. RSS Mohan Bhagwat UP :

इससे कोई सुखी नहीं है

RSS Mohan Bhagwat UP : श्री भागवत ने कहा कि विभाजन के समय जो स्थितियां बनी उससे शायद ही कोई देश में खुश हुआ होगा. भागवत ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने पहले इस्लाम आक्रमण को लेकर हमें चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा कि आज भी कोई खुश नहीं है. श्री भागवत ने कहा कि लोगों को अब तो समझना होगा कि राजनीति से कुछ नहीं होता और जनता जो चाहती है लोकतंत्र में वही होता है. इसे भी पढ़ें- कर्नाटक में कोरोना ब्लास्ट! मेडिकल काॅलेज के 66 छात्र हुए कोरोना संक्रमित, सभी ने लगवा रखी है वैक्सीन

विभाजन का दर्द दिखाती है पुस्तक

RSS Mohan Bhagwat UP : पुस्तक का विमोचन करने पहुंचे थे वह विभाजन का दर्द दर्शाती है. इस पुस्तक के लेखक कृष्णानंद सागर हैं और उन्होंने काफी खूबसूरती से शब्दों के माध्यम से विभाजन के दर्द को दिखाने की कोशिश की है. पुस्तक विमोचन के दौरान कृष्णानंद सागर ने बताया कि उनके पुस्तक में विभाजन के साक्षी रहने वाले लोगों के साक्षात्कार भी लिए गए हैं. इसे भी पढ़ें-Iyer और Jadeja की बल्लेबाजी से ज्यादा लोगों ने गुटखे वाले का लिए मजा, आप भी देखें ठाठ…
Published

और पढ़ें