चेन्नई | Chennai News: तमिलनाडु के चेन्नई में कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में जोरदार बवाल होने की घटना ने पार्टी नेतृत्व तक को हिला दिया है। यहां मंगलवार रात नेताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया। इस मारपीट में कई नेता लहूलुहान हो गए।
तमिलनाडु से गुजरी राहुल गांध की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अपने पीछे कई मंत्रियों में मनमुटाव छोड़ गई! ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी का झंडा फहराने पर चर्चा के दौरान नेता आपस में उलझ पड़े। जानकारी के अनुसार, यह हिंसक झड़प टीएनसीसी कोषाध्यक्ष और नंगुनेरी विधायक रूबी आर मनोहरन के समर्थकों के बीच हुई है।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली एमसीडी चुनाव का टिकट बेचने पर आप विधायक के साले समेत तीन गिरफ्तार
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीएनसीसी मुख्यालय सत्यमूर्ति भवन में नेता आपसे में ऐसे उलझे की उनमें मारपीट हो गई और करीब चार पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गए। हालांकि, इस झगड़े की बात अभी तक पुलिस में नहीं पहुंचाई गई है।
जानकारी में सामने आया है कि, झगड़े की शुरूआत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के झंडे के खंभे लगाने के लिए निर्धारित बैठक के दौरान हुई। बैठक में टीएनसीसी अध्यक्ष केएस अलागिरी द्वारा एआईसीसी सचिवों, पूर्व टीएनसीसी अध्यक्षों, कार्यकारी अध्यक्षों, पूर्व विधायकों और सांसदों और मौजूदा विधायकों और सांसदों के साथ संसद चुनावों पर चर्चा कर रहे थे।
ये भी पढ़ें:- डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति चुनाव 2024 लड़ने का ऐलान! कहा- वापस लाएंगे अमेरिका की खोई चमक
Chennai News: बताया जा रहा है कि, हाल ही में कांग्रेस के दो प्रखंड अध्यक्षों कलक्कड़ और नंगुनेरी के चुनाव परिणामों की घोषणा से नाराज मनोहरन के समर्थक बसों में सवार होकर पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें:- भूकंप से बार-बार कांप रही भारत की धरती, आज सुबह यहां महसूस हुए झटके
ये भी पढ़ें:- जाह्नवी कपूर ने साड़ी लुक में अपनी अदाओं से फैन्स को बनाया दीवाना