समाचार मुख्य

सार्क देशों की बैठक में पाक पर हमला

ByNI Desk,
Share
सार्क देशों की बैठक में पाक पर हमला
नई दिल्ली।  दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन, सार्क देशों के नेताओं की एक अनौपचारिक बैठक में भारत ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के ऊपर हमला किया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि आतंकवादियों को मदद देने वाले देशों पर कार्रवाई होनी चाहिए। सार्क देशों के नेताओं की अनौपचारिक बैठक गुरुवार को न्यूयॉर्क में हुई। इसमें विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद कुरैशी सहित दूसरे सदस्य देशों के विदेश मंत्री ने हिस्सा लिया। बैठक में भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- सार्क देशों के सामने सीमा पार से होने वाला आतंकवाद, कनेक्टिविटी तोड़ना और व्यापार में रूकावट डालने जैसी चुनौतियां हैं। जब तक इन तीन चुनौतियों का हल नहीं ढूंढ़ा जाएगा साउथ एशिया क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सुरक्षा बहाल नहीं होगी। गौरतलब है कि सार्क के आठ सदस्य देशों का 19वां सम्मेलन पाकिस्तान में होना था, लेकिन कश्मीर में भारतीय सेना के एक शिविर पर हुए हमले के बाद इसे टाल दिया गया है। बहरहाल, विदेश मंत्री के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के मुताबिक, जयशंकर ने कहा- पिछले 35 सालों में सार्क काफी आगे बढ़ा है। हालांकि, आतंक और राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों से इस पर असर हुआ है। इससे सदस्यों देशों के बीच आपसी मेलजोल बढ़ाने की कोशिशों में रूकावट आई हैं। ऐसा माहौल में साथ मिल कर आगे बढ़ने का हमारा मकसद सफल नहीं होगा। ऐसे में जरूरी है कि हम साथ मिलकर आतंक और इसे पालने या समर्थन देने वाली ताकतों को हराएं।
Published

और पढ़ें