मुंबई | Sanjay Raut Bail: महाराष्ट्र शिवसेना सांसद संजय राउत को आखिरकार राहत मिल ही गई। लंबे प्रयासों के बाद बुधवार को PMLA कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। संजय राउत मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला मामले में 3 महीने से भी ज्यादा समय से बंद थे। आखिरकार आज बुधवार की सुबह उनके लिए सुखद क्षण लेकर आई है।
ये भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की बड़ी रेड! कोयला- इस्पात कारोबारियों के ठिकानों पर छापामारी
Sanjay Raut Bail: गौरतलब है कि, पात्रा चॉल घोटाला (Patra Chawl Scam) में ED ने प्रिवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने संजय राउत के घर तलाशी में 11.5 लाख रुपये भी जब्त किए थे। इस मामले में अप्रैल में ED ने राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके करीबियों की 11.15 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की थी।
ये भी पढ़ें:- सपना चौधरी सड़क पर करने लगी ऐसा, दिखाया अपना डांस जलवा
Sanjay Raut Bail: मुंबई की पीएमएलए कोर्ट ने बीते 2 नवंबर को उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए और बढ़ा दिया था और जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद उस पर 9 नवंबर को फैसला सुनाया जाना तय किया गया था। लेकिन कार्रवाई आज हुई है।
ये भी पढ़ें:- हिना खान ने ब्लैक कॉर्सेट क्रॉप टॉप में बनी हुस्न परी, दिखा कूल अंदाज
21 अक्टूबर को जमानत याचिका पर सुनवाई कर दी थी स्थगित
मनी लॉड्रिंग के मामले में घिरे राउत की 21 अक्टूबर को कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए इसे स्थगित कर दिया था और न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया था। बता दें कि, इस मामले में ईडी ने एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था जिसमें संजय राउत को आरोपी बनाया गया था।
ये भी पढ़ें:- जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ ली