ताजा पोस्ट

SC एक्सपर्ट की कमेटी का गठन कर कराएगा पेगासस जासूसी मामले की जांच, जानें कब होगा ऐलान...

Share
SC एक्सपर्ट की कमेटी का गठन कर कराएगा पेगासस जासूसी मामले की जांच, जानें कब होगा ऐलान...
नई दिल्ली | Pegasus Espionage Cases SC : मानसून सत्र के दौरान पेगासस जासूसी मामले पर दोनों सदनों में खूब हंगामा हुआ था. सुप्रीम कोर्ट में भी इस मामले में सुनवाई चल रही है. अब देश की सर्वोच्च न्यायालय ने यह साफ कर दिया है कि इस मामले की जांच के लिए कोर्ट एक्सपोर्ट्स की एक कमेटी का गठन करेगा. सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस एन वी रमना इस बात का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि यह कमेटी किस प्रकार तैयार होगी और कैसे आगे काम करेगी इस बारे में जानकारी अगले सप्ताह तक दी जाएगी. चीफ जस्टिस ने कहा कि इस मामले में जांच के लिए हमने कुछ एक्सपर्ट से संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि कई एक्सपोर्ट्स ने निजी परेशानियों के कारण फिलहाल इस में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है. Corona Supreme Court Student :

केंद्र सरकार ने जताई थी सहमति

Pegasus Espionage Cases SC : सुप्रीम कोर्ट द्वारा कमेटी बनाकर जांच करने वाली बात पर केंद्र सरकार ने भी अपनी सहमति दी है. कोर्ट में केंद्र सरकार ने अपने सुझाव रखते हुए कहा था कि यदि न्यायालय चाहता है तो एक कमेटी बनाकर इस मामले की जांच कराई जा सकती है. चीफ जस्टिस ने कहा हमने शुरुआती दौर में जिन लोगों को जांच के लिए एक्सपर्ट के तौर पर शामिल होने के लिए कहा था उन्होंने इंकार कर दिया है. चीफ जस्टिस ने कहा कि कोर्ट अन्य एक्सपर्ट्स से बात कर रही है और अगले सप्ताह तक इस बारे में विस्तृत जानकारी दे दी जाएगी. इसे भी पढ़ें - Mahant Narendra Giri की मौत को लेकर उनके सुरक्षाकर्मी संदेह के घेरे में, अब CBI खोलेगी असली राज

विपक्ष पेगासस मामले में लगातार है हमलावर

Pegasus Espionage Cases SC : पेगासस मामले में केंद्र सरकार को विपक्ष जमकर घेरा है. मानसून सत्र के दौरान तो विपक्ष ने संसद की कार्रवाई तक होने नहीं दी थी. बता दे क्या पूरा मामला तब शुरू हुआ था जब अंतरराष्ट्रीय मीडिया एजेंसियों ने दावा किया था कि भारत सरकार ने इजरायल के सॉफ्टवेयर की मदद से देश के कई बड़े राजनेता और पत्रकारों की जासूसी करवाई थी. हालांकि इन सभी आरोपों को केंद्र सरकार की ओर से सिरे से खारिज कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें- Mirzapur : PUBG खेलने से रोक रही थी चाची, बच्चे ने लोहे की रॉड से कर दिया हमला…
Published

और पढ़ें