nayaindia CM Vs CM : एक ही दिन में 2 लाख टीके लगवाकर केजरीवाल ने कोई गलती तो नहीं की, तो फिर क्यों भड़क गये मनोहर लाल खट्टर - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | देश | दिल्ली | हरियाणा| नया इंडिया|

CM Vs CM : एक ही दिन में 2 लाख टीके लगवाकर केजरीवाल ने कोई गलती तो नहीं की, तो फिर क्यों भड़क गये मनोहर लाल खट्टर

CM Vs CM नई दिल्ली ।  देश में कोरोना कि दूसरी लहर के कारण जो हालात उत्पन्न हुए वह किसी से भी छिपे हुए नहीं है. लेकिन अब जब कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है तो एक बार फिर लोगों की उम्मीदें सरकार और वैक्सीनेशन पर टिक गई है.

कई राज्य लगातार टीके की कमी का रोना रो रहे हैं. राज्यों के वैक्सीनेशन केद्रों पर ताले लटके पड़े हैं. देश के कई बड़े विशेषज्ञों ने कहा है कि टीकाकरण की गति को देखते हुए लगता है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर भी जल्द आने वाली है.

इन हालातों में कुछ ऐसे राज्य में जो केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराए गए टीकों को जल्द से जल्द अपने नागरिकों तक लगवा रही है, तो कई ऐसे राज्य भी हैं जो पता नहीं क्यों टीकों को स्टोर करना चाहती है. अब किसी मसले पर दो मुख्यमंत्री (CM Vs CM ) आपस में भिड़ते हुए नजर आए. आइए जानते हैं पूरा मामला…

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने केजरीवाल पर लगाया था राजनीति करने का आरोप

CM Vs CM की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के वीडियो से हुई. वीडियो में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कोरोना से बचाव के लिए दिए गए टीकों पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे थे. सीएम खट्टर कहना चाह रहे थे की ठीक है बेशकीमती है और इनका उपयोग बचा बचा कर किया जाना चाहिए. हालांकि मनोहर लाल खट्टर ने यह बात स्पष्ट तौर पर नहीं गई लेकिन उनके बयानों से लग रहा था कि वे केजरीवाल सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की तक गति से नाखुश हैं.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

कुछ इस तरह दिया केजरीवाल ने जवाब

आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से हरियाणा के मुख्यमंत्री का वायरल वीडियो जारी किया गया. वीडियो पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनोहर लाल खट्टर के आरोपों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि- खट्टर साहब, वैक्सीन से ही लोगों की जान बचेगी. केजरीवाल ने कहा कि जितनी जल्दी लोगों को वैक्सीन लगेगी उतनी जल्दी लोग सुरक्षित होंगे. उन्होंने कहा कि मेरा मकसद वैक्सीन बचाना नहीं बल्कि लोगों की जान बचाना है.

इसे भी पढ़ें- Politics: सुब्रमण्यम स्वामी ने अब आर्थिक मामलों में मोदी सरकार को बताया फेल, कहा- अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 2 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
वैवाहिक दुष्कर्म को अपराध घोषित करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
वैवाहिक दुष्कर्म को अपराध घोषित करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट