नई दिल्ली | Terrorists Alert: नए साल से पहले देश की खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि नए साल के मौके पर आतंकी बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब तक नए साल पर ’टेरर अलर्ट’ जारी किया गया है।
केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने आशंका जताई है कि पाकिस्तान से लगे उत्तर भारतीय राज्यों में पुलिस स्टेशनों और सरकारी बिल्डिंगों पर आतंकी हमले कर सकते हैं। ऐसे में जम्म-कश्मीर और पंजाब पुलिस को भी चौकन्ना रहने को कहा गया है।
ये भी पढ़ें:- बर्खास्त कार्मिकों ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मांगी
पंजाब में आए दिन ड्रोन से घुसपैठ
Terrorists Alert: सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि, पिछले कई महीनों में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में ड्रोन घुसपैठ के मामले बढ़ गए हैं, हालांकि बॉर्डर पर मुस्तैद बीएसएफ ने सभी को निष्प्रभाव कर दिया है। पंजाब में आए दिन पाकिस्तान की ओर से ड्रोन घुसपैठ कर रहे है और भारतीय सीमा में मादक पर्दाथ और हथियार गिरा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- खांसी दवा वाली मैरियन बायोटेक का संयंत्र बंद
दो दिन पूर्व ही सुरक्षाबलों ने ढेर किए ट्रक में छिपे आतंकी
Terrorists Alert: इसी तरह जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में आतंकियों की घुसपैठ जारी है। जिन्हें भारतीय सेना निष्क्रिय करने में लगी है। पिछले दिनों पूर्व भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर किया है। जो ट्रक में हथियार लेकर कश्मीर में जाने की कोशिश में थे। नए साल पर देश की खुशियों में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट रखा गया है।
ये भी पढ़ें:- वकीलों की अनुपलब्धता से 63 लाख मामलों में देरी
ये भी पढ़ें:- राहुल गांधी ने सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ाः पुलिस