श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश में शुक्रवार को घेरांबदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस क्षेत्र में आतंकवादियों केे छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बडगाम में चादूरा में यह अभियान शुरू किया।
इस अभियान में पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शामिल है।
सूत्रों ने बताया कि जवान हर घर की तलाशी ले रहे हैं
और इस क्षेत्र में खुले मैदानों तथा बागानों में जमा बर्फ को साफ करने का काम भी सुरक्षा बल ही कर रहे हैं। आतंकवादियों के बच निकलने के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है।