धर्म कर्म

Navratri 2021: आज से नौ दिन होगी ‘शक्ति’ की आराधना, शारदीय नवरात्रों में पांच दिन होंगे विशेष योग, पूरी होगी भक्तों की कामना

Share
Navratri 2021: आज से नौ दिन होगी ‘शक्ति’ की आराधना, शारदीय नवरात्रों में पांच दिन होंगे विशेष योग, पूरी होगी भक्तों की कामना
जयपुर | Shardiya Navratri 2021: नवरात्रि 2021 शक्ति की आराधना के महापर्व नवरात्र 2021 की शुरुआत आज गुरुवार से हो गई है। माता के भक्त नवरात्र के आठ दिनों मां की आराधना में लीन रहेंगे। इस बार आठ दिन के नवरात्रों में पांच दिन विशेष योग बन रहे है। जो मां भगवती की आराधना करने वाले भक्तों को विशेष फल देने वाले होंगे। इसी के साथ ही खरीदारी के लिए भी शुभ संयोग रहेंगे। इनमें रवियोग, राजयोग, कुमार योग, सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग रहेगा। कोरोना के चलते इस बार भी बड़े स्तर पर दुर्गा पंडालों को अनुमति नहीं होगी। सभी को मंदिरों और बाहर कोरोना गाइडलाइंस का पालना करना अनिवार्य होगा। ये भी पढ़ें:- Bihar Politics : लालू के लाल हुए अलग, तेज प्रताप यादव को पार्टी से किया निष्कासित… चंद्रघंटा और कुष्मांडा माता की पूजा होगी एक ही दिन Shardiya Navratri 2021: धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि में माता रानी की पूजा कलश स्थापना से शुरू होती है। कलश की स्थापना शुभ मुहूर्त में करनी चाहिए। कहा जाता है कि व्रत और पूजा का पूरा फल तभी मिलता है जब घट स्थापना शुभ मुहूर्त में की जाती है। घट स्थापना शुभ मुहूर्त ज्योतिषाचार्य के अनुसार, आश्विन प्रतिपदा पर घटस्थापना सुबह 11.52 से 12.38 बजे तक अभिजीत मुहूर्त में होगी। जो भक्त उपरोक्त मुहूर्त में कलश की स्थापना नहीं कर सके हैं। वे दोपहर बाद 12 बजकर 14 मिनट से दोपहर 1 बजकर 42 मिनट तक लाभ का चौघड़िया में घट स्थापित कर सकते हैं। इसके बाद 1 बजकर 42 मिनट से शाम 3 बजकर 9 मिनट तक अमृत चौघड़िया है। इस मुहूर्त में भी कलश-पूजन किया जा सकता है। इस बार गुरुवार से नवरात्रि शुरू होकर गुरुवार के ही दिन ही इसका समापन होगा जो कि लोगों के लिए शुभ है। नवरात्र में चतुर्थी की तिथि का क्षय होने से चंद्रघंटा और कुष्मांडा माता की पूजा एक ही दिन की जाएगी। माता के भक्त इन दिनों में मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री के स्वरूपों की पूजा अर्चना करेंगे। ये भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश के चारों उपचुनावों के लिए कांग्रेस प्रत्याशी घोषित
Published

और पढ़ें