मुंबई | Share Market Report Diwali : बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार लगातार दबाव महसूस कर रहा था. लेकिन गुरुवार को अचानक से बाजार पूरी तरह से बिखर गया. बता दें कि सेंसेक्स में पिछले 6 महीने में सबसे बड़ी गिरावट गुरुवार को दर्ज की गई. Bombay stock exchange का सेंसेक्स 1158 अंक यानी 1.89% की गिरावट के साथ 59984 अंक पर बंद हुआ. यह लोगों के लिए चौंकाने वाला था क्योंकि कुछ दिनों में दिवाली का त्यौहार है और लोगों को अच्छे रिटर्न की उम्मीद थी. उम्मीदों के विपरीत बाजार के खुलने के साथ ही ढ़लाव का सिलसिला जारी रहा. अंत में निफ्टी 353 अंक गिरकर 17857 पर बंद हुआ.
निवेशकों को लगा बड़ा झटका
दिवाली के त्योहार के पहले शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों को बड़ा झटका लगा है. Sensex में 1158 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ इसे पिछले 6 महीने की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट माना जा रहा है. इससे पहले 12 अप्रैल को सेंसेक्स में 17 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी. बता दें कि सिर्फ गुरुवार को आई गिरावट के कारण मार्केट कैंप में 4.80 लाख करोड़ रुपए की कमी आ गई है. सबसे बड़े आश्चर्य की बात यह है कि इस गिरावट में सबसे ज्यादा सरकारी कंपनियों के शेयर पिटे हैं.
इसे भी पढ़ें – Superstar Rajinikanth ने PM Modi और President Kovind के साथ तस्वीर शेय़र कर जताया आभार…
Share Market Report Diwali : सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में अदानी पोर्ट के शेयर थे जो करीब 8% तक टूट गए. इसके साथ ही आईटीसी के शेयर 5.60 प्रतिशत तक गिरे और रिलायंस तक के शेयर में 1.26% और टीसीएस के शेयर में 1.85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. बैंकों की बात करें तो एक्सिस बैंक 3.75%, एसबीआई 3.42%, कोटक बैंक 4.05% टूटकर बंद हुए. माना जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई गिरावट के कारण ही भारतीय बाजार पर असर पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें-T20 worldcup latest : मैच जीतने के बाद जमीन पर नहीं Pakistan के पांव, कोच ने कहा- फाइनल में भी चाहते हैं ‘मौका’