इंडिया ख़बर

भतीजे से तनातनी के बीच चाचा शिवपाल यादव ने ली यूपी विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ

ByNI Political,
Share
भतीजे से तनातनी के बीच चाचा शिवपाल यादव ने ली यूपी विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ
लखनऊ | UP News: समाजवादी पार्टी के मुखिया और भतीजे अखिलेश यादव से टकराव के बीच आज प्रगतिशित समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। बता दें कि, विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी से गठबंधन करते हुए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के टिकट पर जसवंतनगर सीट से चुनाव जीता है। ये भी पढ़ें:- पंजाब के प्राइवेट स्कूल अब नहीं बढ़ा सकेंगे फीस, सीएम ‘मान’ ने लगाई रोक विधायक दल की बैठक में नहीं हुए शामिल UP News:  यूपी में चाचा-भतीजे के बीच चल रही टक्कर जग जाहिर है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने आज विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ जरूर ले ली है। लेकिन इससे पहले वे समाजवादी पार्टी की विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। उनका कहना था कि वे भरथना तहसील के नगला गांव में हो रही भागवत कथा में शामिल हैं। इसलिए वो सपा के गठबंधन दलों की बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए। ये भी पढ़ें:- भगवान राम के बाद अब BJP नेता ने की पीएम मोदी की कृष्ण से तुलना… पहले कह दी थी ये बात... आपको बता दें कि, इससे भी पहले चाचा शिवपाल यादव ने भतीजे अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, उन्हें समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में नहीं बुलाया गया है। जबकि, वे भी सपा के विधायक है। खैर अब जो कुछ भी हो, जिस जीत के लिए दोनों चाचा-भतीजा अपना पुराना द्ववेश भूलकर इस चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए साथ हुए थे उसमें तो वे विफल ही रहे। ये भी पढ़ें:- अब नहीं मिलेगी तारीख पर तारीख, कल तक पैन को आधार से लिंक नहीं किया तो 500 से 1000 तक जुर्माना…
Published

और पढ़ें