नई दिल्ली | Rajya Sabha Election: असम में कांग्रेस को झटका लगा है। असम में कांग्रेस को अपनी राज्यसभा की सीट खोनी पड़ी है। बीजेपी और यूपीपीएल ने दोनों सीटें जीती हैं ।
ये भी पढ़ें:- गैस सिलेंडर के दामों से झटके के बाद CNG-PNG की कीमतों में राहत
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा बोले-
असम के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। पीएम मोदी ने AFSPA के क्षेत्रों को कम कर दिया है और बदले में असम के लोगों ने हमें दो राज्यसभा सीटें दी हैं। कांग्रेस और एआईयूडीएफ गठबंधन अपवित्र था। हमने आज उन्हें हराया और आगामी GMC चुनावों में भी उन्हें हराएंगे
ये भी पढ़ें:- आज से गैस सिलेंडर के दामों में 250 रुपये का इजाफा, आखिरकार इधर दे दिया महंगाई का झटका!
एक सीट पर भाजपा को जीत दूसरी पर कांग्रेस को नुकसान
Rajya Sabha Election: असम में राज्यसभा की दो सीटों के लिए कल मतदान हुआ। पहली सीट पर भाजपा प्रत्याशी पबित्रा मार्गेरिटा ने निर्विरोध जीत हासिल की। लेकिन दूसरी सीट पर रिपुन बोरा विपक्ष के उम्मीदवार थे, जबकि बीजेपी सहयोगी यूपीपीएल के उम्मीदवार रवंगवरा नारजारी का समर्थन कर रही थी।
ये भी पढ़ें:- दुनिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज भारत में भी नए मामलों में बढ़ोतरी, सामने आए 1335 केस
कांग्रेस ने विधायक को किया निलंबित
Rajya Sabha Election: कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष के उम्मीदवार के लिए वोटों की गिनती कम हो गई, क्योंकि कांग्रेस ने अपने एक विधायक को बैलेट पेपर पर ‘1’ के बजाय ‘एक’ लिखकर अपना वोट बर्बाद करने के लिए निलंबित कर दिया। जिसके बाद मंत्री सिद्दीकी अहमद के निलंबन सेे रिपुन बोरा के संसद में पहुंचने की संभावनाओं को झटका लगा।
ये भी पढ़ें:- भतीजे अखिलेश से टकराव के बीच चाचा शिवपाल का सियासी खेला, क्या कर सकते हैं भाजपा में एंट्री!