ताजा पोस्ट

Sidhu Vs Channi : एक बार फिर अपनी ही पार्टी के CM खिलाफ Sidhu ने खोला मोर्चा, कहा- रिपोर्ट जारी नहीं की तो भूख हड़ताल...

ByNI Political,
Share
Sidhu Vs Channi : एक बार फिर अपनी ही पार्टी के CM खिलाफ Sidhu ने खोला मोर्चा, कहा- रिपोर्ट जारी नहीं की तो भूख हड़ताल...
नई दिल्ली | Sidhu Vs Channi Again : पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले जो कुछ भी कांग्रेस में हो रहा है वह अपने आप में काफी रोचक है. पहले सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की खिलाफत कर उन्हें पद से हटाया और मुख्यमंत्री पद पर चन्नी को बैठाकर शांत हुए. फिर उन्होंने कांग्रेस आलाकमान से सीएम चन्नी की भी शिकायत कर दी और इसके लिए अपना इस्तीफा तक दे दिया. बाद में नवजोत सिंह सिद्धू को समझाने पर वे समझ गए और वापस पंजाब आकर अपना पद स्वीकार कर दिया. अब एक बार फिर से सिद्धू ने सीएम चन्नी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खुले मंच पर सिद्धू ने पार्टी के मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है यदि ड्रग्स रिपोर्ट जारी नहीं की गई तो वह सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठेंगे.

बच्चों को बाहर निकालने में लगता है डर

Sidhu Vs Channi Again : एक रैली को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यहां लाखों नौजवान ड्रग्स के कारण मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नशे का ऐसा माहौल खराब है कि अपने घर के बच्चों को बाहर निकालने में भी डर लगता है. सिद्धू ने बताया कि पटियाला में एक उन्हें बुजुर्ग मिला था जिसने उन्हें बताया कि वह अपने पोते को नशे की गिरफ्त में देख कर रोते रहते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार ने रक्सौल नशे से जुड़ी रिपोर्ट साझा नहीं की तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. इसे भी पढ़ें - राजस्थान की दुल्हन ने 75 लाख के दहेज के बदले गर्ल्स हॉस्टल बनाने की मांग की Sidhu Vs Channi Again : सिद्धू ने कहा कि नशे के कारण पंजाब की छवि दुनिया भर में खराब हो रहा है. उन्होंने कहा कि नशे के बढ़ते व्यापार के कारण यहां के लोग पंजाब छोड़कर जा रहे हैं. बता दें कि सीएम चन्नी से भी सिद्धू की खटपट की खबरें सामने आई है. हालत यहां तक चुकी है जब करतारपुर कॉरिडोर खोला गया था तो सीएम चन्नी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं किया गया था. इसे भी पढ़ें- UP Election : उत्तर प्रदेश की सियासत में कहां है AAP, गठबंधन से होगा फायदा…
Published

और पढ़ें