ताजा पोस्ट

डूब मरो सरकार! मुंह से अपने पति को ऑक्सीजन देने की ये तस्वीरें आपकी भी आंखें कर देंगी नम

Share
डूब मरो सरकार! मुंह से अपने पति को ऑक्सीजन देने की ये तस्वीरें आपकी भी आंखें कर देंगी नम
Agra : कोरोना के कहर  के बीच कई ऐसी भावुक घटनाएं भी सामने आ रही है जो दिल को दहला देने वाली हैं. कहीं संक्रमित को छोड़कर भागते परिजन रिश्ते को तार-तार कर रहे हैं तो वही कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस कोरोना के कहर में रिश्तो को नई परिभाषा दे रहे हैं. ताजा मामला आगरा के एक पति-पत्नी का सामने आया है. देशभर में ऑक्सीजन की कमी का दंश झेल रहे अस्पताल में जब एक संक्रमित व्यक्ति को ऑक्सीजन नहीं मिला तो हालात से मजबूर होकर पत्नी ने अमित पति को मुंह से ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया. अपनी गोद में बैठाकर पत्नी लगातार अपने संक्रमित पति को ऑक्सीजन देती रही लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी अपने पति को नहीं बचा सकी. जब से ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तब से लोगों की आंखें नाम है और लोग कोरोना से बचकर रहने बात कर रहे हैं.

ऑक्सीजन की कमी ने बना दिया बेबस

हालांकि पत्नी के लाख प्रयासों के बाद भी उसका पति बच नहीं सका लेकिन सोशल मीडिया से लेकर हर कोई इस खबर के सामने आने के बाद से पत्नी की तारीफ कर रहा है. ऑटो में बैठकर अपने पति को ऑक्सीजन देती इस महिला की तस्वीरें आज सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर वायरल हो रही है . ऐसे में एक बार फिर से यह सामने आता है कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत से लोग किस तरह तड़प तड़प कर मर रहे हैं. इसे भी पढ़ें- stay home stay safe..अब सरकार घर बैठे बनवाकर देगी ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस की वैद्यता बढ़ाकर 30 जून हुई

ऑटो ड्राइवर ने भी भर लिए आंखों में आंसू

पत्नी के साथ अटूट प्रेम को देखकर शायद ही कोई ऐसा होगा जिसकी आंखों में आंसू ना आए. आगरा की ऑटो ड्राइवर का भी हाल कुछ ऐसा ही था जब उसने इस पति पत्नी को अस्पताल ले जाने का पीड़ा उठाया. ऑटो चालक रमेश ने बताया कि पत्नी काफी परेशान नजर आ रही थी. अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने के दौरान ही पति बार बार सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत कर रहा था. इसी बीच में अचानक से तड़पने लगा जिसे देख पत्नी जिसका नाम रेनू सिंघल अपने मुंह से अपने पति को ऑक्सीजन देने लगी. लेकिन जब तक हॉस्पिटल में इलाज शुरू हो पाता उसके पहले ही पति ने दम तोड़ दिया. यह देखकर ऑटो चालक की भी आंखें भर आई और उसने अस्पताल प्रबंधन और सरकार को कोसना शुरू कर दिया. इसे भी पढ़ें- Corona Crisis: कोरोना संक्रमित बेटे के लिए बाप ने 40 हजार में लिया था रेमदेसीविर, डॉक्टर बोले इंजेक्शन में तो है ग्लूकोज
Published

और पढ़ें