इंडिया ख़बर

UP Elections 2022 से पहले सपा की बढ़ी मुसीबत, मान्यता रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

ByNI Desk,
Share
UP Elections 2022 से पहले सपा की बढ़ी मुसीबत, मान्यता रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
नई दिल्ली | UP Assembly Elections 2022: यूपी चुनाव 2022 से पहले समाजवादी पार्टी के सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है। समाजवादी पार्टी पर उसकी मान्यता रद्द होने का खतरा मंडरा गया है। सुप्रीम कोर्ट में सपा की मान्यता समाप्त करने के लिए एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। ये याचिका भाजपा नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अश्वनी कुमार उपाध्याय ने लगाई है। ये भी पढ़ें:- अखिलेश-जयंत का गठबंधन सपा के लिए ही बन सकता है परेशानी… सपा ने दिया गैंगस्टर को टिकट UP Assembly Elections 2022: भाजपा की ओर से लगाई गई इस याचिका में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी ने कैराना में एक गैंगस्टर नाहिद हसन को टिकट देकर सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देर्शों की अवहेलना की है। आपको बता दंे कि, इससेे दो दिन पहले भी यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर तीखा हमला किया था और कहा था कि सपा ने कैराना और मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और लोनी में पलायन और माफियाओं को टिकट दिया है। ये भी पढ़ें:- अरविंद केजरीवाल का पी चिदंबरम पर पलटवार, रोना बंद किजिये, गोवा के लोग वहीं वोट करेंगे जहां उन्हें उम्मीद नजर आएगी Up assembly election गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई है कार्रवाई पिछले साल फरवरी 2021 में यूपी पुलिस ने नाहिद हसन, उनकी मां तबस्सुम और 38 अन्य लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी, जिसके बाद से वह फरार चल रहे थे, लेकिन सपा विधायक नासिर हसन ने शनिवार को सरेंडर कर दिया था। उनकी मां तबस्सुम इसी क्षेत्र से सांसद रह चुकी हैं। बता दें कि पिछले साल जनवरी में हसन ने कोर्ट में सरेंडर किया था। इसके बाद करीब एक महीने तक जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत दे दी गई थी। ऐसे में भाजपा ने माफियाओं को उम्मीदवार बनाने पर एतराज जताते हुए सपा के खिलाफ याचिका दायर की है। ये भी पढ़ें:- IPL2022: IPL से पहले एमएस धोनी छोड़ सकते है सीएसके का दामन, इस खिलाड़ी को बना सकते है अपना उतराधिकारी
Published

और पढ़ें