nayaindia Nepal Earthquake: नेपाल में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 5.2 की .....
इंडिया ख़बर

भारत-नेपाल में कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 5.2 की तीव्रता के लगे झटके

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली | Nepal Earthquake: तुर्की-सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से दुनिया पहले ही सहमी हुई है और अब नेपाल में बुधवार को भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। आज दोपहर करीब 1ः45 बजे नेपाल के बाजुरा में भूकंप के तेज झटके आए हैं। इसी के साथ भारत में भी आज धरती कांपी उठी है। दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में था।

Nepal Earthquake: नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को नेपाल के बाजुरा में रिक्टर स्केल पर 5.2 की तीव्रता का भूकंप आया है। जिसने लोगों को घरों और ऑफिसों से बाहर दौड़ने को मजबूर कर दिया। हालांकि अभी तक भूकंप से किसी तरह की क्षति की खबर नहीं है।

Nepal Earthquake: गौरतलब है कि, नेपाल में पिछले कुछ महीनों से लगातार भूकंप आने का क्रम जारी है। इससे पहले 24 जनवरी को भी नेपाल में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था।

भूकंप आए तो इन बातों का रखें ध्यान
– भूकंप के झटके महसूस होने पर पर सुरक्षित स्थान पर चले जाए।
– भूकंप से इमरातों और घरों के गिरने का खतरा रहता है। ऐसे में इनसे बाहर निकलकर खुले में चले जाए।
– यदि घर के अंदर हैं तो भूकंप के दौरान जमीन पर झुक जाएं।
– घर में किसी मजबूत मेज या फर्नीचर के किसी हिस्से के नीचे बैठ जाएं।
– भूकंप के दौरान शीशे, खिड़कियों, दरवाजों और दीवारों से दूर रहें। गिरने वाली चीजों से दूरी बनाकर रखें।
– यदि घर के बाहर हैं तो बिल्डिंग, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों और बिजली/टेलीफोन आदि के पोल से दूर रहें।
– यदि खुली जगह पर हैं तो भूकंप के आने पर एक स्थान पर रुक जाएं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें