Warning: A non-numeric value encountered in /home/u346475527/domains/nayaindia.com/public_html/wp-content/themes/nayaindia2023/functions.php on line 1611
सफलता: जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को भारतीय सेना ने किया ढ़ेर - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
जम्मू-कश्मीर

सफलता: जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को भारतीय सेना ने किया ढ़ेर

ByNI Desk,
Share

New Delhi: भारतीय सेना (Indian Army) को एक और बड़ी कामयाबी (Great Success) हासिल हुई है. भारतीय सेना के सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों को ढ़ेर कर दिया है. जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कांडीपोरा (Kandipora) के एक मकान में दो आतंकवादियों (Terrorists) के छिपे होने की सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी. कल शाम के छह बजे तक भारतीय सेना ने आतंकवादियों को कई बार आत्मसमर्पण (Surrender) करने का मौका दिया. इसके बाद भी आतंकवादी गोली बारी (Firing) करते रहे. इसके बाद आतंकवादियों ने गांव के एक मकान के लोगों को बंदी बनाकर वहां से भागने का प्रयास किया. लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों की इस साजिश को नाकाम कर दिया. साथ ही, मकान में फंसे ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. देर रात तक आतंकी रूक-रूक कर फायरिंग करते रहे. इसके बाद मौका मिलते ही सेना के जवानों ने आतंकियों को मार गिराया.

जैश-ए-मोहम्मद संगठन के थे आतंकी

दोनो आतंकवादियों के बारे में अबतक मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही जैश-ए-मोहम्मद संगठन के बताए जा रहे है. हालांकि अभी जांच एजंसियों द्वारा इसकी जांच की जा रही है. साथ ही सेना का सर्च ऑपरेशन अब भी ज़ारी है. सेना के जवानों को आस-पास के इलाकों में कहीं कोई ओर आतंकी के छिपे होने की आशंका है. मारे गये आतंकियों के पास से सेना ने हथियार और गोलाबारूद(Weapons and Ammunition) बरामद किये है. कश्मीर के आइजीपी विजय कुमार( vijay kumar) ने दोनों आतंकवादियों के भारतीय सेना (Indian army) द्वारा ढ़ेर होने की पुष्टि (Confirmation) की है. उन्होंने ये भी बताया कि फिलहाल कांडीपोरा में इंटरनेट सेवा (internet) बंद कर दी गयी है.

इसे भी पढ़ें- कस्टमर को ‘कष्ट’: ऑनलाइन आर्डर कैंसल करने पर भड़का Zomato बॉय, मुक्का जड़ तोड़ दी महिला की नाक

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

कांडीपोरा ((Kandipora) ) में दो आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना पुलिस (police) के पास पहले से ही थी. यही कारण है कि पुलिस ने इस अॉपरेशन (operation) के लिए सेना की मदद लेना सही समझा. हालांकि पुलिस को सूचना मिलने के बाद से उन्होंने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी थी.

इसे भी पढ़ें- केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथि हुई निश्चित, जानें दर्शनों के लिए कब खुलेंगे चारों धाम के पट

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + seventeen =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें