इंडिया ख़बर

आरपीएन सिंह पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य-जिसे BJP हीरो समझ रही है वो एक नंबर के जीरो हैं...

ByNI Desk,
Share
आरपीएन सिंह पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य-जिसे BJP हीरो समझ रही है वो एक नंबर के जीरो हैं...
लखनऊ | RPN Singh UP Election : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले सभी राजनीतिक पार्टियों से दलबदलू नेता पार्टी छोड़ते दिखे. इसी उथल-पुथल के बीच कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह भी कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. अब इस पर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कड़ी टिप्पणी की है. स्वामी प्रसाद ने कहा कि आरपीएन सिंह तो कभी विधानसभा के प्रत्याशी बन नहीं सकते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि भारतीय जनता पार्टी को कुछ गलतफहमी हुई है क्योंकि जिससे वह हीरो समझ रहे हैं वह तो नंबर 1 के जीरो हैं. मौर्य ने कहा कि राजा की जमीनी आदमी से क्या तुलना की जाए. वे महल में रहते हैं और मैं घर पर. वह महल के राजा हैं, इसलिए उनके साथ कोई नहीं. RPN Singh UP Election

कुशीनगर के पडरौना सीट से लड़ेंगे चुनाव

RPN Singh UP Election : बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुशीनगर के पडरौना सीट से चुनाव लड़ने वाले थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरपीएन सिंह के मैदान में किस सीट से करने पर उन्होंने अब फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने वाले मौर्य के हौसले बुलंद हैं और उन्होंने कहां है कि मुझे हराने की हिम्मत किसी में नहीं है. इसके पीछे का साफ कारण है मुझे लोगों का सपोर्ट है. अगर कोई यह सोचता है कि भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद उसे ज्यादा बात तो मिलेगा और फायदा होगा तो को सबसे बड़ा बेवकूफ है. क्योंकि इस समय भाजपा पर सिर्फ दो लोगों का कंट्रोल है. इसे भी पढ़ें - AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान पर चादर चढ़ाने के दौरान फेंकी कालिख, कहा- मुझे ये आदमी पसंद नहीं…

3 बार विधायक रहे हैं आरपीएन सिंह

RPN Singh UP Election : स्वामी प्रसाद मौर्य जिस सीट पर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं वहीं से आरपीएन सिंह 3 बार विधायक रह चुके हैं. पडरौना सीट से आरपीएन सिंह हमेशा चुनाव जीतते रहे हैं. ऐसे में स्वाभाविक है कि यदि दोनों इसी सीट से उतरते हैं तो लड़ाई रोमांचक होती. लेकिन इसके पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने लिए सिर्फ सीख सुन ली और यह रोमांच में ही खत्म हो गया. इसके बाद भी वे लगातार आरपीएन सिंह को घेर रहे हैं क्योंकि एक तरीके से इस विधानसभा चुनाव में आरपीएन सिंह की घर वापसी हो रही है. इसे भी पढ़ें- Katrina और Vicky साथ में नहीं मना पाएंगे ‘वेलेंटाइन डे’, सलमान खान बनेंगे कारण…
Published

और पढ़ें