ताजा पोस्ट

अमेरिका में बढ़ता जा रहा है गर्मी का कहर, ओरेगोन में गर्म हवा के कारण मरने वालों की संख्या 116 पार

Share
अमेरिका में बढ़ता जा रहा है गर्मी का कहर, ओरेगोन में गर्म हवा के कारण मरने वालों की संख्या 116 पार
पोर्टलैंड | Tension From America's Heat : अमेरिका में इस बार गर्मी के सारे रिकार्ड टूट गये हैं. यहीं कारण है कि अमेरिका के गर्मी के कारण लोगों मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार ओरेगोन में गर्म हवा के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 116 हो गई. ये आंकडें अमेरिका के साथ ही अन्य देशों की भी चिंता बढ़ाने वाले हैं. अमेरिका के मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इन इलाकों में फिलहाल कोई बड़ी राहत मिलने की संभावनाएं भी नहीं है. अमेरिका के के चिकित्सा विशेषज्ञ ने बुधवार को गर्म हवा से मरने वाले लोगों की अद्यतन सूची जारी की और लू से नौ और लोगों की मौत की जानकारी दी. Tension From America's Heat :

गर्मी से बचने के लिए बनाए गये आपातकालीन नियम

Tension From America's Heat : गवर्नर कैट ब्राउन ने भी मंगलवार को एजेंसियों को यह अध्ययन करने का निर्देश दिया था कि ओरेगन गर्मी की आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी सेवाओं में सुधार कैसे कर सकता है. इसके अलावा, 26 जून को ग्रामीण सेंट पॉल में एक नर्सरी में मजदूर के बेहोश होने और उसकी मृत्यु के बाद श्रमिकों को अत्यधिक गर्मी से बचाने के लिए आपातकालीन नियम भी बनाए गए. अमेरिका के ओरेगन, वाशिंगटन, ब्रिटिश कोलंबिया और कनाडा में तीन दिन से चल रही गर्म हवा के कारण तापमान ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अधिकारियों का कहना है कि इससे पूरे क्षेत्र में कई लोगों की मौत हुई है. Tension From America's Heat : इसे भी पढें- अपनी बेटे के लव मैरेज से नाराज हो गई ‘मदर इंडिया’, स्टेज पर चढ़कर कर दी चप्पलों से पिटाई

अन्य देशों में की भी हालत खराब

बता दें कि गर्मी की मार सिर्फ अमेरिका ही नहीं झेल रहा है. जर्मनी जैसे देशों में जहां साल भर ठंड हुआ करती थी वहां भी पारा 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. अमेरिका की भयानक गर्मी से तो हालात यह है कि सड़कों पर भी दरारें पड़ गई है. बताया जा रहा है कि अगर सड़कों पर अंडा रख दिया जाए तो थोड़ी ही देर में वह आमलेट बन कर तैयार हो जा रहा है. ऐसे में लोग अब समुद्र के किनारे बैठकर, झीलों में नहाकर किसी तरह गर्मी से बचने की फिराक में लगे हैं. इसे भी पढें- वृन्दावन में परिक्रमा करते हुई लापता हो गई युवती, पिता ने पड़ोसी पर लगाए अपहरण और जबरन धर्मांतरण कराने के आरोप
Tags :
Published

और पढ़ें