
नई दिल्ली | Ravi Dahiya wrestling Cut : टोक्यो ओलंपिक 2021 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मेडल अपने नाम किए. नीरज चोपड़ा ने जहां भारत और गोल्ड दिलाया वहीं रवि दहिया ने जो सहनशक्ति दिखाई वह देश कभी नहीं भूल सकता. कुश्ती मैच के दौरान भारत के रवी दहिया को जब मैच के दौरान उनके साथी खिलाड़ी ने काटा था तो पूरा देश चीख उठा था. सोशल मीडिया से लेकर टीवी चैनलों तक इस बात की चर्चा थी कि रवी दहिया ने कैसे उस दर्द को बर्दाश्त किया होगा. अब जब ओलंपिक खत्म हो गया है और खिलाड़ी अपने वतन लौट आए हैं तब एक बार फिर से जब रवि दहिया से सवाल पूछा गया तो उन्होंने काफी भावुक करने वाला जवाब दिया.
क्या कहा रवि ने…
Ravi Dahiya wrestlingCut : एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान रवी दहिया ने कहा कि वह भी अपने देश के लिए खेल रहा था और वह मेरा एक अच्छा दोस्त है. उन्होंने कहा कि कई बार देश के लिए खेलते हुए लोग हदें पार कर देते हैं. क्योंकि उनके मन में देश प्रेम की भावना होती है. रवि ने सरल स्वभाव का परिचय देते हुए कहा कि इन मामलों को ज्यादा तूल नहीं देना चाहिए क्योंकि सब अपने वतन के लिए बेस्ट करने के प्रयास में होते हैं.
अगले दिन मांग ली थी माफी
Ravi Dahiya wrestling Cut : दरअसल, यह पूरा मामला भारत के कुश्ती पहलवान के सेमीफाइनल का था. जब कजाकिस्तान के नूर इस्लाम ने रवी दहिया को मैच के दौरान काटा था. नूर कुश्ती के रिंग में रवि दहिया की पकड़ से बाहर निकलने के प्रयास में थे. कुश्ती के रिंग से सामने आई तस्वीरें लोगों को काफी गुस्सा दिला रही थी. सोशल मीडिया में भी लोगों का गुस्सा साफ नजर आ रहा था. रवी दहिया ने कहा कि मैंने इस बारे में लड़की से शिकायत कर दी थी अब इस बात को तूल देने का कोई मतलब नहीं बनता. बता दें कि अगले दिन नूर ने रवी दहिया से माफी मांग ली थी.