इंडिया ख़बर

JNU में हुई पहली महिला कुलपति की नियुक्ति, नाराज होकर BJP सांसद ने कही ये बात...

ByNI Desk,
Share
JNU में हुई पहली महिला कुलपति की नियुक्ति, नाराज होकर BJP सांसद ने कही ये बात...
नई दिल्ली | JNU VC Varun Gandhi : JNU में पहली बार महिला कुलपति की नियुक्त की गईं हैं. शांतिश्री धूलिपुडी पंडित जेएनयू की पहली महिला वीसी बन गईं हैं. एक ओर जहां लोग लगातार इसके लिए जेएनयू प्रबंधन की तारीफ कर रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपा सांसद उनकी नियुक्ति की कड़े शब्दों में आलोचना कर दी है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की ‘औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाती हैं. श्री गांधी ने कहा कि पदभार संभालने के बाद पंडित द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कई अशुद्धियां थीं जो ये दर्शाता है कि ये किस तरह से निरक्षरता का प्रदर्शन किया जा रहा है.

ट्वीट पर साझा की विज्ञप्ति

JNU VC Varun Gandhi : भाजपा सांसद ने अपने ट्वीट हैंडल पर विज्ञप्ति साझा करते हुए कहा कि जेएनयू की नई वीसी की यह प्रेस विज्ञप्ति ‘निरक्षरता’ का प्रदर्शन है, जिसमें व्याकरण संबंधी अशुद्धियों की भरमार है. इस तरह की औसत दर्जे की नियुक्तियां हमारी मानव पूंजी और हमारे युवाओं के भविष्य को नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं. इसे भी पढें- UP में खेला करने पहुंची दीदी, कहा योगी को कुछ नहीं आता-जाने दीजिए नहीं तो सब को खा जाएगा…

JNU की छात्रा रहा चुकी हैं नई कुलपति

JNU VC Varun Gandhi : बता दें कि केंद्र सरकार ने 59 वर्षीय पंडित को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की नई कुलपति नियुक्त किया है. जिससे वह इस विश्वविद्यालय में इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला बन गई हैं. पंडित जेएनयू की छात्रा रह चुकी हैं. उन्होंने यहां से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एमफिल के साथ-साथ पीएचडी की है. वरूण गांधी ने उनके उम्र को लेकर भी ऐतराज जताया है. इसे भी पढें- हनीमून पर मौनी रॉय, बैडरूम की नई फोटोज हुई वायरल
Published

और पढ़ें