इंडिया ख़बर

गांव के धोबी ने महिला के साथ की थी अभद्रता, कोर्ट ने कहा -अब 6 महीने फ्री में पूरे गांव की महिलाओं के कपड़े धोए...

Share
गांव के धोबी ने महिला के साथ की थी अभद्रता, कोर्ट ने कहा -अब 6 महीने फ्री में पूरे गांव की महिलाओं के कपड़े धोए...
मधुबनी | Bihar Madhubani Court Rape : बिहार की एक एडीजी कोर्ट ने एक हैरान करने वाला फैसला सुनाया है. कोर्ट ने 20 वर्षीय ललन कुमार नाम के एक आरोपी को गांव की सभी महिलाओं के कपड़े 6 महीने तक फ्री में धोने की सजा सुनाई है. बता दें कि ललन कुमार पेशे से एक धोबी है इसलिए कोर्ट ने उसके पेशे से जुड़े काम को मुफ्त में करने की शर्त के साथ जमानत देने का फैसला किया है. यह सजा आरोपी को कोर्ट ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने की कोशिश के बाद सुनाई है. पुलिस ने जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी थी जिसमें कहा गया था कि युवक का व्यवहार अच्छा रहा है लेकिन उस दिन उसने अभद्रता की थी. आरोपी पक्ष के वकील ने भी कहा था कि आरोपी ने पहली बार में अपनी गलती मान ली थी और अभद्रता के लिए महिला से भी माफी मांगी थी. इसके साथ ही खुद पुलिस में आकर इस बात की सूचना भी दे दी थी. ऐसे में कोर्ट को उसके साथ रहम से पेश आना चाहिए. Bihar Madhubani Court Rape :

6 महीने बात सौंपना होगा प्रमाण पत्र

Bihar Madhubani Court Rape : कोर्ट ने पुलिस की जांच की रिपोर्ट और आरोपी पक्ष के वकील की दलील सुनने के बाद जमानत देने का निर्णय लिया. जमानट देने के साथ ही आरोपी पर शर्त लगाई गई कि वह आने वाले 6 महीने तक गांव की महिलाओं के कपड़े फ्री में धोकर आयरन भी करेगा. कोर्ट ने कहा कि उसके पेशे के अनुसार उसे सशर्त जमानत दी गई है. कोर्ट ने कहा कि 6 महीने बाद आरोपी को मुखिया, सरपंच या फिर किसी सरकारी अधिकारी से रिपोर्ट में लिखवा कर लानी होगी. एडीजी कोर्ट ने ₹10000 का हर्जाना भी आरोपी को कोर्ट में जमा करने के लिए कहा. इसे भी पढ़ें - UP AIMIM Poster Controversy : ‘अयोध्या’ के बाद अब इसे बताया ‘गाजियों की धरती’ , हुआ विवाद

अलग तरह की सजा के लिए जाने जाते हैं जज

Bihar Madhubani Court Rape : बता दें इसके पहले भी झंझारपुर एडीजी अविनाश कुमार की कोर्ट में अजीबो-गरीब फैसले सुनाए जा चुके हैं. ऐसे ही एक मामले में एक शिक्षक को जमानत देने पर उसे पांच क्लास तक की 6 माह निशुल्क शिक्षा देने के लिए कहा गया था. एसपी डीएसपी को कानून की सही जानकारी ना होने का हवाला देकर उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है. इसे भी पढ़ें- Jammu Kashmir के कुपवाड़ा में हैरान करने वाली घटना, पुलिसकर्मी को आतंकी समझकर मंदिर के गार्ड ने उड़ा दिया गोली से
Published

और पढ़ें