इंडिया ख़बर

शॉर्ट्स पहनकर परीक्षा देने पहुंची छात्रा को पर्यवेक्षक ने रोका, छात्रा ने पर्दे लपेटकर कहा,- "कुछ दिख तो नहीं रहा मैं जाऊं ?"

Share
शॉर्ट्स पहनकर परीक्षा देने पहुंची छात्रा को पर्यवेक्षक ने रोका, छात्रा ने पर्दे लपेटकर कहा,-
सोनितपुर | Girl In Shorts Exam : देशभर में काफी पहले से मंदिरों और मस्जिदों में लड़कियों के छोटे कपड़े पहनकर जाने पर प्रतिबंध की मांग उठ रही है. इस संबंध में कई बार अलग-अलग स्थानों से भी बात सामने आता रहा है. लेकिन आज हम बात कर रहे हैं एक परीक्षा केंद्र की. बताया गया है कि शॉर्ट्स पहनने के कारण एक लड़की को परीक्षा केंद्र में जाने से रोक दिया गया. इसके बाद लड़की ने भी शातिर दिमाग दिखाते हुए पैरों को पर्दे से ढक लिया और फिर परीक्षा देने चली गई. इतना ही नहीं लड़की ने रोकने वाले पर्यवेक्षक को कहा कि अब तो कुछ नहीं दिख रहा ना?? युवती ने पर्दे पर परीक्षा केंद्र की एक खिड़की से लिए थे. अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. Girl In Shorts Exam :

असम के कृषि प्रवेश परीक्षा का है मामला

Girl In Shorts Exam : यह पूरा मामला असम के सोनितपुर जिले का बताया जा रहा है. गिरजानंद चाैधरी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में कृषि प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी. असम कृषि विश्वविद्यालय द्वारा यह परीक्षा 15 सितंबर को आयोजित की गई थी. जानकारी के अनुसार जुबली तमुली नाम की एक व्यक्ति अपने पिता के साथ परीक्षा देने पहुंची थी. युवती को गेट पर ही रोक दिया गया और एक निरीक्षक में उसे प्रतीक्षा करने को कहा गया. युवती का कहना है कि उसके पास सारे डाक्यूमेंट्स इसके बाद भी उसे अंदर नहीं जाने दिया गया. इसे भी पढ़ें - Ranveer Singh के साथ कमलापंसद के Add में BIG B के काम करने पर भड़क गया Fan, कहा- इन टटपुंजियों और आपमें क्या अंतर… जानें क्या मिला जवाब [caption id="attachment_187774" align="alignleft" width="500"]Girl In Shorts Exam : File Photo[/caption]

छोटे कपड़ों के कारण रोका

Girl In Shorts Exam : युवती ने जब परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना चाहा तो पर्यवेक्षकों ने बताया कि छोटे कपड़ों में परीक्षा देना मना है. इसके बाद युवती ने एडमिट कार्ड दिखाते हुए कहा कि इसमें तो कहीं भी ऐसा जिक्र नहीं है. काफी देर की बहस के बाद भी जब युवती को प्रवेश करने नहीं दिया गया तो युवती ने खिड़की पर लगे पर्दे निकाल लिये. पर्दे को अपने पैरों पर लपेटते हुए पर्यवेक्षक से पूछा कि अब तो कुछ नहीं दिख रहा ना, क्या मैं अंदर जा सकती हूं?? इस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी ने अपने हाथ झाड़ लिया है. उनका कहना है कि परीक्षा केंद्र को केवल एक परीक्षा स्थल के रूप में इस्तेमाल किया गया था पर्यवेक्षक बाहर से थे. हमारी सद्भावना छात्रा के साथ है. इसे भी पढ़ें-Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने के 3 बड़े नुकसान
Published

और पढ़ें