इंडिया ख़बर

कोरोना के नए मामलों में कमी पर संकट अभी भी बरक़रार, पिछले 24 घंटे में आए इतने केस

ByRahul Kumar Tamboli,
Share
कोरोना के नए मामलों में कमी पर संकट अभी भी बरक़रार, पिछले 24 घंटे में आए इतने केस
नई दिल्ली | Today Coronavirus Case :  भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 41 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 507 लाेगों की मौत हुई है। कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या कल के मुकाबले आज बहुत कम रही। बुधवार को कोरोना महामारी से होने वाली मौतों की एकदिवसीय संख्या का रिकार्ड 3,998 दर्ज हुआ था। इस बीच कल 22 लाख 77 हजार 679 लोगों को कोरोना के टीका लगा। भारत में अब तक 41 करोड़ 78 लाख 51 हजार 151 लोगों का टीकाकरण हो चूका है। Today Coronavirus Case : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 41,383 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 57 हजार 720 हो गया है। इस दौरान 38 हजार 652 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ चार लाख 29 हजार 339 हो गयी है। एक्टिव मामले 2224 बढ़कर चार लाख नौ हजार 394 रह गये हैं। इसी अवधि में 507 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 18 हजार 987 हो गया है। इसे भी पढ़े-UP: वाह रे वाह डाॅक्टर साब! प्रेग्नेंट महिला के ऑपरेशन में पेट के अंदर छोड़ दिया कपड़ा भारत में सक्रिय मामलों की दर से अधिक 1.31 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान एक्टिव मामले 155 बढ़कर 98087 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 7839 मरीजों के स्वस्थ हाेने के बाद कोरोनामुक्त (corona free) होने वालों की तादाद बढ़कर 6008750 हो गयी है जबकि 165 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 130918 हो गई है।
Published

और पढ़ें