
तिरुवनंतपुरम | Transgender Couple Wedding: वेलेंटाइन डे (Valentine Day) पर केरल में एक अनोखी शादी देखने को मिली है। जिसकी चर्चा हर किसी की जुबां पर सुनी जा रही है। इस अनोखी शादी में एक ट्रांसजेंडर प्रेमी ने अपनी ट्रांसजेंडर प्रेमिका को अपने दिल की बात कहते हुए उससे शादी की रस्में निभाई है। ये शादी इसलिए भी खास है, क्योंकि इस शादी को ट्रांसजेंडर श्रेणी में रजिस्टर्ड किया गया, जो भारत में ऐसी पहली शादी है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan: जयपुर में भीषण सड़क हादसे में गुजरात के 4 पुलिस जवानों समेत 5 की मौत
एक दूसरे को पाकर बेहद खुश है कपल
Transgender Couple Wedding: ये अनोखी शादी केरल राज्य में वेलेंटाइन डे के मौके पर संपन्न हुई है। इस शादी के बंधन में बंधने वाले ट्रांसजेंडर कपल मनु कार्तिका और श्यामा एस प्रभा एक दूसरे को पाकर बेहद खुश है।
ये भी पढ़ें:- मुंबई में ईडी की बड़ी कार्रवाई! मनी लॉन्ड्रिंग केस में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी
केरल: तिरुवनंतपुरम में श्यामा एस प्रभा और मनु कार्तिका ट्रांसजेंडर कपल ने वैलेंटाइन डे पर शादी की।
मनु कार्तिका ने बताया, “हम शादी करके खुश हैं। हम ट्रांसजेंडर पहचान के तहत अपनी शादी को पंजीकृत करने के लिए केरल हाईकोर्ट से संपर्क करने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी करेंगे।” pic.twitter.com/4MzyczfoYr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2022
4 साल पहले किया था प्रपोज
Transgender Couple Wedding: अपनी शादी से खुश मनु कार्तिका ने कहा कि, हम वेलेंटाइन डे पर शादी करके बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। मनु ने कहा कि मैंने श्यामा को 4 साल पहले प्रपोज किया था और 14 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। इसी के साथ हम ट्रांसजेंडर पहचान के तहत अपनी शादी को पंजीकृत करने के लिए केरल हाईकोर्ट से संपर्क करने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- 27 मार्च को मैक्सवेल की शादी तो क्या IPL में होंगे मौजूद
ये भी पढ़ें:- भारत में कोरोना से बड़ी राहत! 5 लाख से नीचे आए एक्टिव केस, 24 घंटे में मिले सिर्फ 27 हजार नए संक्रमित