इंडिया ख़बर

UP : चुनाव प्रचार के दौरान BSP उम्मीदवार पर जानलेवा हमले की कोशिश, भीड़ ने दबोचे आरोपी

ByNI Desk,
Share
UP : चुनाव प्रचार के दौरान BSP उम्मीदवार पर जानलेवा हमले की कोशिश, भीड़ ने दबोचे आरोपी
एटा | Attack on BSP Candidate: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के घमासान में बड़ी घटना की खबर सामने आई है। यूपी के एटा जिले में बसपा प्रत्याशी जुनैद मियां (BSP candidate Junaid Mian) पर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया है। जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और राजनीतिक सरगरमियां बढ़ गई। बताया जा रहा है कि, बोलेरो में आए 5 लोगों ने जुनैद मियां पर हमले का प्रयास किया। बता दें कि, यूपी में चुनावी घमासान के बीच हमले की ये दूसरी बड़ी घटना सामने आई है। इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला किया गया था। ये भी पढ़ें:- Hijab Vs Bhagwa Court : सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा- देश कानून और संविधान से चलता है भावनाओं और जुनून से नहीं… चुनावी प्रचार के दौरान हमले का प्रयास Attack on BSP Candidate:  जानकारी में सामने आया है कि जैथरा थाना इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान बसपा प्रत्याशी जुनैद मियां का काफिला गुजर रहा था तभी उनकी गाड़ी के आगे बोलेरो लगाने के बाद उन पर हमले का प्रयास किया गया। इसी दौरान जुनैद मियां की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों ने इन पांच हमलावरों में से दो आरोपियों को वहीं दबोच लिया, लेकिन तीन मौके से फरार होने में सफल हो गए। up election BJP Mayawati ये भी पढ़ें:- अखिलेश का यूपी ‘खेला’! जारी किया चुनावी घोषणापत्र, पेट्रोल-सीएनजी के साथ सिलेंडर, लैपटाॅप भी मुफ्त देने का ऐलान जुनैद मियां के घर पर समर्थकों का जमावड़ा बसपा प्रत्याशी जुनैद मियां पर हमले की सूचना मिलते ही उनके अलीगंज आवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ ही लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। इस हमले को लेकर बसपा उम्मीदवार जुनैद मियां ने कहा है कि मेरे साथी और विपक्ष के लोग मुझे मिल रहे जनसमर्थन से बौखला गए हैं और ऐसी घटिया हरकातों को अंजाम दे रहे हैं। ये भी पढ़ें:- चुनावों से पहले कांग्रेस को जोरदार झटका! मेघालय के 5 विधायकों ने तोड़ा पार्टी से नाता, एमडीए में हुए शामिल
Published

और पढ़ें