ताजा पोस्ट

UP cylinder Blast: सिलेंडर ब्लास्ट के बाद मकान के मलबे में दबे 14 लोग, मरने वालों में 2 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल

Share
UP cylinder Blast: सिलेंडर ब्लास्ट के बाद मकान के मलबे में दबे 14 लोग, मरने वालों में 2 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल
लखनऊ ।  कोरोना के कहर के साथ ही देश के अलग अलग राज्यों में दुर्घटनाओं से होने वाली मौत का सिलसिला लगातार बना हुआ है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश शहर जहां वजीरगंज के टिकरी गांव में सिलेंडर ब्लास्ट होने से 14 लोग मलबे में दब गए. बताया जा रहा है कि हादसे में शिकार होने वालों महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है जबकि 7 लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया जाए. हादसे की सूचना होते हैं प्रशासन द्वारा तेजी से राहत कार्य चलाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे पर दुख जताते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं.

ब्लास्ट के बाद गिर गई इमारत

आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि अचानक से उन्हें एक बहुत तेज आवाज सुनाई दी. इसके तुरंत बाद इमारत भरभरा कर गिर गई. आसपास रहने वाले लोगों की माने तो कम से कम 20 से 25 लोग इमारत के मलबे के नीचे दब गए. राहत कार्य में लगे पुलिसकर्मी मलबे से लोगों को निकाल कर नवाबगंज के पीएचसी अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के संबंध में अनुमान जताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में और भी वृद्धि हो सकती है. राहत कार्य में लगे पुलिसकर्मियों की माने तो अभी भी मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. इसे भी पढ़ें- Rajasthan: कोच बना हैवान! नाबालिग टेनिस प्लेयर से कई बार किया Rape, टूर्नामेंट में सलेक्शन का देता रहा झांसा

मकान में हुआ था सिलेंडर ब्लास्ट

हादसे के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव के मकान में अचानक एक जोरदार धमाका हुआ. लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही मकान ही धराशाई हो गया. बाद में लोगों को पता चला कि वह आवाज सिलेंडर के फटने की थी. पुलिस ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि यह 4 सिलेंडर के ब्लास्ट होने के कारण ही हुआ है. अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इस हादसे में दो पुरुष 2 महिला और 3 बच्चों की मौत हो चुकी है. इसे भी पढ़ें- COVID Update: देश में जारी है मौतों का सिलसिला, एक दिन में 3204 मरीजों की हुई मौत, सामने आए 1.33 लाख नए संक्रमित
Published

और पढ़ें