इंडिया ख़बर

UP Election : मोदी के बाद शाह ने अखिलेश पर किया हमला कहा- इन्हें झूठ बोलते हुए शर्म भी नहीं आती

ByNI Desk,
Share
UP Election : मोदी के बाद शाह ने अखिलेश पर किया हमला कहा- इन्हें झूठ बोलते हुए शर्म भी नहीं आती
मुजफ्फरनगर | Amit Shah On Akhilesh : पीएम मोदी अपने यूपी दौरे के दौरान लगातार अखिलेश यादव पर हमला कर रहे थे. हालांकि इस दौरान उन्हें लगातार सपा प्रमुख की ओर से जवाब भी दिया जा रहा था. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कुछ ऐसा ही करना शुरू कर दिया है. शाह ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में झूठ फैलाने में शर्म भी नहीं आती है. जबकि हकीकत यह है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने कार्यकाल में फले-फूले अपराधियों और माफियाओं को खदेड़ दिया है.श्री शाह ने मतदाता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिलेश और जयंत चौधरी की एकजुटता का भी उपहास किया.

सूद समेत पैसा मिलेगा किसानों को

Amit Shah On Akhilesh : शाह ने किसानों से वादा किया कि भाजपा अपने घोषणा पत्र में लाने वाली है कि अगर गन्ने के भुगतान में देरी हुई तो किसानों को सूद समेत पैसा मिलेगा और यह मिल मालिकों से वसूला जाएगा. शाह ने कहा कि आजकल अखिलेश यादव और जयंत साथ-साथ दिख रहे हैं, लेकिन यह सिर्फ वोटिंग तक का साथ है, अगर गलती से भी इनकी सरकार बन गई तो जयंत चौधरी जी फिर कहीं नहीं दिखेंगे. तब फिर से आजम खान और अतीक अहमद सामने आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह इनके (अखिलेश के) टिकट बांटने से ही सबको साफ साफ समझ आ गया है. इसे भी पढें- शॉर्ट ड्रेस के लिए दीपिका को ट्रोल्स ने कहा..ये क्या पॉलिथीन पहना है’

वोट माफिया राज से मुक्ति भी दिला सकता है..

Amit Shah On Akhilesh : शाह ने इस दौरान एक दोहा भी कहा- ‘‘कबीरा लोहा एक है, गढ़ने में है फेर, ताहि का बख्तर बने, ताहि की शमशेर.’’ दोहे के माध्यम से उन्होंने साफ किया कि मतदाता का एक वोट माफिया राज से मुक्ति भी दिला सकता है और माफिया राज वापस भी ला सकता है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए शाह ने दिवंगत जाट नेताओं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह तथा किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत का जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या कोई यहां के दंगों को भूल सकता है जिनमें पीड़ितों को ही आरोपी बनाया गया था. इसे भी पढें- Digital debut के लिए Ajay Devgan तैयार, ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ का ट्रेलर हुआ रिलीज…
Published

और पढ़ें