इंडिया ख़बर

UP Election : चुनावी रणनिति बनाने बैठे भाजपा के दिग्गज, शाह और योगी की उपस्थिति में हुई बैठक...

ByNI Desk,
Share
UP Election : चुनावी रणनिति बनाने बैठे भाजपा के दिग्गज, शाह और योगी की उपस्थिति में हुई बैठक...
नई दिल्ली | BJP Meeting UP Election : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले अब सभी राजनीतिक पार्टियों ने रणऩीति बना ली है. इसी क्रम में भाजपा ने भी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के नामों को केंद्रीय चुनाव समिति में अंतिम रूप देने से पहले एक बैठक की. इस बैठक में BJP के शीर्ष नेता भी शामिल रहे. लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. इसके साथ ही मौजूदा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य प्रमुख नेता भी इस बैठक में शामिल हुए. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा डिजिटल माध्यम से बैठक में शरीक हुए. BJP Meeting UP Election :

डिजिटल रैली पर हुई चर्चा

BJP Meeting UP Election : बैठक में आगामी चुनाव पर चर्चा की गई. चुनावी रणनीति के साथ ही विभिन्न पहलुओं के अलावा 15 जनवरी तक रैलियों, रोड शो और अन्य कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाए जाने के विकल्पों पर विचाकर किया गया. बैठक में डिजिटल रैली करने संबंधी निर्वाचन आयोग के आदेश के मद्देनजर चुनाव प्रचार के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई. बता दें कि इस बार का यूपी चुनाव राजनीतिक रूप से अहम होगा. इसे भी पढें- दिल्ली की जेलों में कोरोना विस्फोट! 66 कैदी और 48 जेल स्टाफ पॉजिटिव, अब प्राइवेट दफ्तर भी बंद, आज से नए प्रतिबंध लागू

7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव

BJP Meeting UP Election : बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार सात चरणों में चुनाव होगा इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें तथा अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा जल्द ही पहले व दूसरे चरण के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. इसे भी पढें- Lata Mangeshkar Corona Positive: भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव, ICU में भर्ती
Published

और पढ़ें