रियल पालिटिक्स

UP Election : BJP की सहयोगी निषाद पार्टी के नेता ने कहा- भगवान राम दशरथ के बेटे नहीं थे....

Share
UP Election : BJP की सहयोगी निषाद पार्टी के नेता ने कहा- भगवान राम दशरथ के बेटे नहीं थे....
लखनऊ | UP Election BJP Ram : 2022 में होने वाले यूपी विस चुनाव को देखते हुए बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में BJP के साथ खड़ी पार्टी निषाद पार्टी के मुखिया और विधान परिषद सदस्य संजय निषाद ने अजीबोगरीब बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि भगवान राम राजा दशरथ के नहीं बल्कि श्रृंगी ऋषि निषाद के पुत्र थे. इस बयान पर विपक्ष की पार्टियों ने BJP को घेरना शुरू कर दिया है. विपक्ष ने इस बयान पर भाजपा से अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की है. बता दें कि निषाद ने प्रयागराज में कहा था कि ऐसा कहा जाता है कि भगवान राम का जन्म उनकी मां को खीर खिलाने के बाद हुआ. वास्तव में ऐसा नहीं होता. इसलिये कहा जाता है कि राम दशरथ के तथाकथित पुत्र हैं और असल में वह श्रृंगी ऋषि निषाद के पुत्र थे. UP Election BJP Ram :

BJP ने बनाई बयान से दूरी

UP Election BJP Ram : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें इस बयान के बारे में जानकारी नहीं है. ऐसे भी भाजपा के दूसरे नेताओं ने भी निषाद के इस बयान से दूरी बनाने को ही सही माना. हालांकि विपक्ष इस मुद्दे को उठाना चाहता है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा से तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत से निषाद के इस बयान पर स्पष्टीकरण देने की मांग की है. इसे भी पढें-एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के पिता ने नवाब मलिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

बिना शर्त माफी मांगे निषाद

UP Election BJP Ram : सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने कहा कि भाजपा से हाथ मिलाने वाले ऐसी ही बात करने लगते हैं इसमें कुछ भी नया नहीं है.उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ आते ही निषाद राम रहीम की बात करने लगे. निषाद अब MLC हो गये हैं, उन्हें अब गम्भीर मुद्दों पर बात करनी चााहिये. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने निषाद से बिना शर्त माफी की मांग करते हुए आरोप लगाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कभी मां सीता का अपमान करते हैं और भगवान हनुमान को दलित बताते हैं. ये सब गलत है. इसे भी पढें-भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच – ब्रॉडकास्टर का दावा
Published

और पढ़ें