इंडिया ख़बर

चाचा शिवपाल यादव को भतीजे अखिलेश से लगा जोरदार झटका! समर्थकों के सामने ऐसे फूट पड़ा दर्द

ByNI Political,
Share
चाचा शिवपाल यादव को भतीजे अखिलेश से लगा जोरदार झटका! समर्थकों के सामने ऐसे फूट पड़ा दर्द
इटावा | UP Polls 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 घमासान के बीच मुलायम सिंह के छोटे भाई और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) चुनावों से ठीक पहले अब बीच मझधार में फंस गए हैं। शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे है। लेकिन जब उन्हें पता चला कि, उनकी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) को सिर्फ एक सीट ही दी गई हैं तो उनका दर्द छलक पड़ा है। बता दें कि, चाचा शिवपाल सिंह यादव भतीजे अखिलेश की समाजवादी पार्टी के सिंबल ‘साइकिल’ को लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। UP Election Akhilesh Shivpal : मांगी 100 लेकिन मिली एक UP Polls 2022: इटावा के जसवंतनगर सीट से सपा-पीएसपीएल के संयुक्त उम्मीदवार शिवपाल सिंह यादव चुनाव प्रचार के दौरान अपने इस दर्द को छिपा नहीं सके और उसे उड़ेल दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं के लिए उन्होंने 100 सीटों की मांग की थी, लेकिन मिली सिर्फ एक। ऐसे में उन्होंने समर्थकों से कहा कि जब एक ही सीट मिली है तो जसवंतनगर सीट से किसी भी हालत में जीत दर्ज कराकर इसे यूपी में सबसे बड़ी सीट बना दो अपनी ताकत का एहसास करा दो। ये भी पढ़ें:- ‘सुनो’ केजरीवाल, ‘सुनो’ योगी..पीएम मोदी के भाषण से दिल्ली, यूपी के मुख्यमंत्रियों के बीच ट्विटर पर झड़प akhilesh yadav shivpal yadav नेता जी ने तो कहा था 200 लेना शिवपाल यादव ने अपने समर्थकों के बीच अपने इस दर्द को बयां करते हुए कहा कि, हमें भरोसा दिया गया था कि आपके समर्थक उम्मीदवारों को भी टिकट दिया जाएगा, लेकिन किसी को भी टिकट नहीं दिया गया। अर्रे! हमने तो केवल 100 सीटें की मांग थी, लेकिन नेता जी ने कहा था 200 लेना। इसके बाद मैंने 65 सीटों की लिस्ट अखिलेश को दी थी। जिसे घटाने को कहा गया तो हमने कहा जिसे सही लगे उसे टिकट दे दें, लेकिन अब मेरे खाते में ही केवल एक ही सीट आई है। ये भी पढ़ें:- आंध्र में चौंकाने वाला मामला, महिला पुलिसकर्मियों की माप ली पुरुष टेलर ने, महिला नेताओं ने बताया शर्मनाक घटना चाचा ने कहा था- अखिलेश को हर हाल में सीएम बनाएंगे आपको बता दें कि, पहले मुलायम सिंह की सपा पार्टी से अलग होकर खुद की नई पार्टी बनाने वाले उनके छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव फिर से सपा के साथ मिल गए हैं और सपा के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतर गए हैं। हाल ही उन्होंने कहा था कि हमने अखिलेश को अपना नेता मान लिया है और हर हाल में सीएम बनाएंगे। इस बार हम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बजाए सपा के चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे।
Published

और पढ़ें