इंडिया ख़बर

UP Raid : अब ठेले में आई नोट गिनने की मशीन, भारी मात्रा में कैश और गहने होने की संभावना...

ByNI Desk,
Share
UP Raid : अब ठेले में आई नोट गिनने की मशीन, भारी मात्रा में कैश और गहने होने की संभावना...
कन्नौज | UP Raid Kannauj : पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रेड की खासा चर्चा हो रही है. पहले तो तब व्यापारी पीयूष जैन के कानपुर से ₹400 कैश और करोड़ों के गहने बरामद हुए थे. अब इत्र कारोबारी के कन्नौज में चल रही छापेमारी में शनिवार को नया मोड़ आ गया. अनुमान लगाया गया है कि यहां की छापेमारी से भी भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है. यही कारण है कि अधिकारियों ने मौके पर नोट गिनने की मशीन मंगवाई है. इत्र कारोबारी मोहम्मद याकूब के घर से बड़ी मात्रा में क्या सो सोना चांदी निकलने की संभावना जताई गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच करने की टीम ने मजदूरों की सहायता से तोड़फोड़ शुरू की जिसके बाद आईटी की दो टीमों को भी बुलाया गया. UP Raid Kannauj :

27 घंटे से लगातार जारी है छापेमारी

UP Raid Kannauj : उज्जैन के इत्र कारोबारी के घर पर पिछले 27 घंटों से लगातार छापेमारी जारी है. बाहर के हालात को देखकर लगता है कि अंदर एक बार फिर से भारी मात्रा में कैश और सोना चांदी बरामद हुआ है. इस अंदेशे का सबसे बड़ा कारण यह है कि छापेमारी के बाद अब नोट गिनने की मशीनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. इत्र कारोबारी के घर के बाहर ठेले से नोट गिनने की मशीन आने की तस्वीरें सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रही है. इसे भी पढ़ें- Deepika ने बताया कि वह पति के अलावा भी किसे प्यार… रणवीर हुए बेचैन

देर शाम हो सकती है प्रेस कॉन्फ्रेंस

UP Raid Kannauj : इस पूरे मामले पर देर शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस होने की संभावना जताई गई है. कहा जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम मीडिया को इस रेड के बारे में संक्षिप्त विवरण देगी कि उन्हें यहां से क्या-क्या बरामद हुआ है. बता दें की विधानसभा चुनाव के पहले कानपुर और उज्जैन का यह दोनों ही रेड चर्चाओं में आ गया है. समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी रेड को लेकर आमने सामने है. दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर छींटाकशी करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसे भी पढ़ें- बिहार में CM NITISH KUMAR से ज्यादा संपत्ति तो उनके मंत्रियों और बेटे के पास है
Published

और पढ़ें