ताजा पोस्ट

Uttar Pradesh: विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के बाद बोले अमित शाह -अखिलेश जी कहां से चश्मा ...

ByNI Desk,
Share
Uttar Pradesh: विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के बाद बोले अमित शाह -अखिलेश जी कहां से चश्मा ...
सहारनपुर | Amit Shah In UP : गृह मंत्री अमित शाह ने सहारनपुर के बेहट में मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी. इसके बाद लोगों को संबोधित करते हुए शाह ने कहा एक जमाना था जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगे होते थे. युवा मारे जाते थे. कई दिनों तक कर्फ्यू रहता था और एक तरफा मुकदमे दर्ज करने की प्रवृत्ति होती थी. आज उत्तर प्रदेश को दंगों से बाहर निकालने का काम भाजपा सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित होने का दावा करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सूबे को दंगा मुक्त बनाया है. शाह ने यह भी कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ‘एयर स्ट्राइक’ और ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करके पाकिस्तान के घर में घुसकर जवाब दिया. उसके बाद दुनिया भर में संदेश गया है कि भारत की सीमाओं का अतिक्रमण नहीं किया जा सकता.

अपराध के तुलनात्मक आंकड़े पेश करने का दावा

Amit Shah In UP : अमित शाह ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि अभी मैं अखिलेश जी का भाषण टीवी पर सुन रहा था. वो कह रहे थे कि उत्तर प्रदेश में अपराध बढ़ गया है. अखिलेश जी कहां से चश्मा लाए हो, किस चश्मे से देखते हो. केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार और मौजूदा योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में अपराध के तुलनात्मक आंकड़े पेश करते हुए दावा किया. शाह ने कहा कि आप के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में माफिया राज था और आज यूपी में कानून का राज है. इसे भी पढें- UP Election : अब्बाजान और जिन्ना के बाद सपा का पलटवार,कहा-जब तक BJP की विदाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं… Amit Shah In UP : कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी के शासनकाल में पाकिस्तानी आतंकवादी देश के अंदर घुसते थे और तांडव करके चले जाते थे. दिल्ली के हुक्मरानों पर कोई फर्क नहीं पड़ता था. आतंकवादियों ने उरी और पुलवामा में प्रयास किया, मगर उन्हें मालूम नहीं था कि सरकार बदल गई है. ‘एयर स्ट्राइक’ और ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करके पाकिस्तान के घर में घुसकर जवाब दिया गया.उसके बाद दुनिया भर में संदेश गया है कि भारत की सीमाओं का अतिक्रमण नहीं किया जा सकता. इसे भी पढें-Modi vs Mamta देखना चाहते हैं 2024 लोकसभा में PK, कहा-10 सालों में 90% चुनाव हारी है कांग्रेस…
Published

और पढ़ें