इंडिया ख़बर

Uttar Pradesh : Crime Branch के 8 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ डकैती का केस, जानें क्या है मामला...

ByNI Desk,
Share
Uttar Pradesh : Crime Branch के 8 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ डकैती का केस, जानें क्या है मामला...
लखनऊ | Crime Branch UP News ; समाज में अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन और पुलिस की व्यवस्था की गई है. जब मौका पाकर प्रशासन ही हाथ साफ करने लगे तो स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया जहां पुलिस की क्राइम टीम पर ही डकैती का मामला दर्ज हुआ है. बड़ी बात यह है कि यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है और इसमें आठ पुलिसकर्मी के नाम शामिल हैं. यह केस कानपुर के काकादेव थाने में दर्ज किया गया है. इस मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा है कि अभी यह साफ नहीं है कि पुलिसकर्मी दोषी हैं या नहीं जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी. Crime Branch UP News ;

ये है मामला

Crime Branch UP News ; यह मामला बीते 21 जनवरी का है जब IPL के मैच चल रहे थे. इस दौरान डीसीपी ईस्ट की टीम ने कानपुर के रहने वाले 8 युवकों को गिरफ्तार किया था. इनपर आरोप था कि सभी क्रिकेट के सट्टा बाजार में सक्रिय हैं और इनके पास से भारी मात्रा में कैश, मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए गए थे. आरोप है कि टीम ने लोगों से 1 करोड़ रुपए की मांग की थी. इसके बाद उन्होंने 40 लाख रुपए दे भी दिए थे. इसे भी पढ़ें- ओबीसी छात्र संघ ने सरकार से जाति जनगणना कराने, पीएम मोदी को 1 लाख पोस्टकार्ड भेजने का किया आग्रह

पैसे लेने के बाद भी भेजा जेल

Crime Branch UP News ; अब इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है. युवकों ने कोर्ट में अपना अपराध कबूल कर लिया है लेकिन गिरफ्तार की जाने वाली टीम पर पैसे खाने का आरोप लगाया है. युवकों का कहना है कि पुलिस वालों ने उन्हें 1 करोड़ रुपए देने के लिए कहा था. फिर 40 लाख रुपए में बात फाइनल हो गई थी. युवकों का कहना है कि हमने पुलिस को बता दिया है कि पैसे कहां रखे गए हैं. इसके बाद पुलिस ने जाकर पैसे ले लिया और हमें जेल भी भेज दिया. इसे भी पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड को खत्म करेगा उत्तराखंड, सीएम धामी कर सकते हैं घोषणा: सूत्र
Published

और पढ़ें