ताजा पोस्ट

Uttar pradesh Election 2022 :  कोई नहीं ओवैसी के साथ, मायावती भी नहीं करने देंगी 'हाथी की सवारी'

Share
Uttar pradesh Election 2022 :  कोई नहीं ओवैसी के साथ, मायावती भी नहीं करने देंगी 'हाथी की सवारी'
लखनऊ |  Uttar pradesh Election 2022 :  उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. अपने नेता पर कार्रवाई हो या फिर दूसरे पार्टी के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करना. सभी राजनीतिक पार्टियां जोड़-तोड़ कर खुद को सशक्त करने के प्रयास में लगी हुई है. ऐसे में मायावती की पार्टी BSP की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि वह असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली नहीं हैं. मतलब साफ है कि ओवैसी को अकेले ही अपना रास्ता तय करना है उन्हें हाथी पर सवार होने का मौका नहीं मिलने वाला है. अब यह सवाल उठने लगा है की उत्तर प्रदेश की तथाकथित सेकुलर दलों के लिए ओवैसी अछूत बन गए हैं जिसके कारण बसपा ,सपा और कांग्रेस AIMIM से हाथ मिलाने के लिए ही तैयार नहीं हैं. हालाकि कभी भी कांग्रेस और अखिलेश यादव ने ओवैसी में कोई इंटरेस्ट दिखाया ही नहीं है. इतना जरूर है कि बिहार चुनाव की तर्ज पर मायावती और ओवैसी के यूपी में एक होने के चर्चे जोरों पर थे. Uttar pradesh Election 2022 :  100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM , ओवौसी ने दिया बयान Uttar pradesh Election 2022 :  AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी साफ कह दिया है कि वह उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने वाले हैं. इधर, मायावती भी अपने कहने पर अड़ी हुई हैं कि उत्तर प्रदेश में और इसके साथ ही उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी BSP किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. मायावती का साथ नहीं मिलने के बाद भी ओवैसी ने हिम्मत नहीं हारी है और उन्होंने उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. ओवैसी ने कहा है कि वह कभी हारने के बारे में नहीं सोचते. उन्होंने कहा कि बिहार में भी हमें किसी ने सीरियसली नहीं लिया था लेकिन इसके बाद भी हमारा बेहतरीन प्रदर्शन रहा था. उन्होंने कहा कि हम एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में यही कमाल करके दिखाएंगे. इसे भी पढ़ें- Rajasthan : बड़ी बहन की डिलवरी कराने पहुंची थी साली, जीजा ने लूट ली अस्मत Uttar pradesh Election 2022 : 

अखिलेश ने इशारों में ओवैसी पर लगाए आरोप

अखिलेश यादव से ओवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन पर सवाल पूछने पर उन्होंने मजेदार जवाब दिया. अखिलेश यादव ने कहा कि वे ( ओवैसी)  हमारे साथ ही बैठा करते थे. उस समय वह इस तरह की राजनीति नहीं किया करते थे. अखिलेश ने इशारों में ओवैसी पर भारतीय जनता पार्टी का साथ देने का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने कहा कि आजकल वह किसके लिए काम कर रहे हैं यह तो सबको पता चल गया है. इसे भी पढ़ें- विशाल उल्कापिंड तेजी से आ रहा Earth की ओर, वैज्ञानिकों ने माना- टकराया तो धरती का विनाश निश्चित!
Published

और पढ़ें