इंडिया ख़बर

Uttar Pradesh : कुछ हट कर करने वाले सीएम योगी अब जो करने वाले हैं, वो उत्तर प्रदेश में तो कभी नहीं हुआ...

ByNI Political,
Share
Uttar Pradesh : कुछ हट कर करने वाले सीएम योगी अब जो करने वाले हैं, वो उत्तर प्रदेश में तो कभी नहीं हुआ...
काशी | Uttar Pradesh CM Yogi :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर कुछ हटकर करने के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर से योगी आदित्यनाथ ने जो फैसला लिया है वह आज के पहले शायद ही कभी हुआ हो. संभवत: यह पहला मौका होगा जब किसी प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक एक मंदिर में आयोजित की जाएगी. बताया गया है कि योगी आदित्यनाथ के आने वाली कैबिनेट बैठक 16 दिसंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में आयोजित की गई है. इस कैबिनेट बैठक के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा समेत अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार योगी आदित्यनाथ का मास्टर स्ट्रोक भी है. Uttar Pradesh CM Yogi :

वाराणसी को दिखाना चाहते हैं दूसरी राजधानी

Uttar Pradesh CM Yogi : योगी आदित्यनाथ के फैसले के पीछे बहुत बड़ा राजनीतिक कारण है. सीएम योगी कैबिनेट की बैठक को काशी विश्वनाथ मंदिर में आयोजित करिया दिखाना चाहते हैं कि वाराणसी लखनऊ के बाद उत्तर प्रदेश की दूसरी राजधानी है. यही कारण है कि योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल को साधने के लिए यह तरकीब निकाली है. उत्तर प्रदेश में पहला मौका है जब पूरी की पूरी कैबिनेट लखनऊ के बाहर पहुंचे. इससे भी बड़ी बात यह है कि इस बार कैबिनेट की बैठक आयोजित मंदिर में हो रहा है. इसे भी पढ़ें- Punjab Politics : Captain Amarinder ने कहा BJP और शिरोमणि अकाली दल के साथ लड़ेंगे चुनाव, हम तैयार हैं…

13 और 14 दिसंबर को पीएम का दौरा फिर...

Uttar Pradesh CM Yogi : बता दें कि कि 13 और 14 दिसंबर को पीएम मोदी काशी आने वाले हैं. इसके बाद 16 दिसंबर को योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक का ऐलान किया है. पीएम मोदी का यह दौरा अपने आप में खास होगा क्योंकि यहां वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का शुभारंभ करेंगे. खुद पीएम मोदी यहां पहुंचकर इस कॉरिडोर का शुभारंभ करने वाले हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए पहले से ही योगी सरकार काफी मेहनत से लगी है. इसे भी पढ़ें-शशि थरूर ने 12 राज्यसभा सांसदों का निलंबन रद्द होने तक संसद टीवी शो की मेजबानी करने से किया इनकार
Published

और पढ़ें