इंडिया ख़बर

हवन के बाद बंटा हलवा.. फिर देशभक्ति गीतों के साथ घरों के लिए रवाना हुए किसान, टिकैट ने कही ये बात...

ByNI Desk,
Share
हवन के बाद बंटा हलवा.. फिर देशभक्ति गीतों के साथ घरों के लिए रवाना हुए किसान, टिकैट ने कही ये बात...
गाजियाबाद | kisan Andolan Rakesh Tikait : दिल्ली बॉर्डर से सटे गाजीपुर पर एक साल तक डेरा जमाने वाले किसानअब अपने घरों के लिए प्रस्थान कर गये हैं. आंदोलन के स्थगन के साथ आखिरकार बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में विजय यात्रा के साथ घरों को लौट गए. इसके पहले किसानों ने सुबह में हवन-पूजन किया और प्रसाद में हलवा का वितरण किया गया. इसके साथ ही भारत माता की जयकार व देशभक्ति के गीतों के बीच विजय यात्रा में शामिल किसान अपने घरों के लिए को रवाना हुए. इस दौरान टिकैत ने कहा कि आंदोलन ने बहुत कुछ सिखाया है और इसकी खट्टी-कड़वी और मीठी यादें हमेशा साथ रहेंगी.

383 दिन कम नहीं होते...

kisan Andolan Rakesh Tikait : गाजीपुर से किसानों के रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए भाकियू प्रवक्ता टिकैत ने सहयोग के लिए जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि 383 दिनो कम नहीं होते हैं इस आंदोलन ने ने बहुत कुछ सिखाया है और इसे याद रखा जाएगा. आंदोलन की खट्टी मीठी, कड़वी यादें हमेशा साथ रहेगी. इसके बाद टिकैत समर्थकों के साथ गाजीपुर से मुजफ्फरनगर जिले के अपने गांव सिसौली के लिए रवाना हुए. इसे भी पढें- दक्षिण अफ्रीका के डॉक्टर ने चेताया, ओमाइक्रोन रोगियों में कोविड से विपरीत लक्षण दिखें, जानें नये लक्षण

ट्वीट कर जताया आभार

kisan Andolan Rakesh Tikait : बता दें कि 3 कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर सिंघू, टिकरी और गाजीपुर में आंदोलन शुरू किया था. हाल ही में केंद्र सरकार ने इन कानूनों को रद्द कर दिया था जिसके बाद किसानों की घर वापसी हुई है. टिकैत ने गाजीपुर से रवानगी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किए. टिकैत ने ट्वीट किया कि 13 महीने सड़क पर संघर्ष, आज घर वापसी देश के नागरिकों का हार्दिक आभार. इसे भी पढें-Aryan Khan Drugs : हाईकोर्ट ने आर्यन खान को दी राहत, अब यहां जाने की जरूरत नहीं…
Published

और पढ़ें