उत्तर प्रदेश

फरार सपा प्रवक्ता की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में पुलिस

ByNI Desk,
Share
फरार सपा प्रवक्ता की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में पुलिस
लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और उनके गुरु स्वर्गीय महंत अवैद्यनाथ (Avaidyanath) के खिलाफ 12 नवंबर को एक टीवी डिबेट के दौरान कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी (Offensive Remarks) करने के मामले में लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी (SP) के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadoria) के आवास पर संपत्ति कुर्की (Property Attachment) का नोटिस (Notice) चस्पा किया है। चिनहट इलाके में उनके फार्म हाउस पर भी नोटिस चस्पा किया गया है। भदौरिया के खिलाफ हजरतगंज थाने में मामला दर्ज होने के बाद से वह पिछले एक महीने से पुलिस को चकमा दे रहे हैं।  एडीसीपी (सेंट्रल) राजेश श्रीवास्तव (Rajesh Srivastava) ने कहा कि, भदौरिया की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और इस संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हालांकि, सपा नेता की सास और पूर्व सांसद सुशीला सरोज (Sushila Saroj) ने कहा कि, पुलिस ने गलत तरीके से इंदिरा नगर में उनके घर और एक फार्म हाउस पर संपत्ति की कुर्की के नोटिस चिपकाए क्योंकि ये संपत्तियां अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadoria) की नहीं हैं। उसने कहा कि, अनुराग ने 2006 में उनकी बेटी से शादी करने से काफी पहले ये संपत्तियां खरीदी थीं। उन्होंने कहा, अनुराग दामाद के रूप में घर आते हैं, लेकिन उनका परिवार की संपत्ति से कोई लेना-देना नहीं है। सुशीला सरोज ने कहा कि, पुलिस नोटिस चस्पा करने के लिए उनके घर आई थी और उनका व्यवहार ठीक नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया, अनुराग के मौजूद नहीं होने पर भी वे हमारा अपमान करने की कोशिश कर रहे थे। सरोज ने कहा कि, वह पुलिस कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी (Hero Bajpai) ने उक्त अपराध के लिए अनुराग भदौरिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उन्होंने कहा कि, इस तरह की टिप्पणियों से हिंदुओं और गोरखनाथ मठ (Gorakhnath Math) में आस्था रखने वालों की भावनाएं आहत होती हैं। महंत अवैद्यनाथ अपने गुरु दिग्विजय नाथ (Digvijay Nath) के उत्तराधिकारी गोरखनाथ मठ के महंत थे, जिसके बाद योगी आदित्यनाथ ने उन्हें मठ के मुख्य पुजारी के रूप में उत्तराधिकारी बनाया। (आईएएनएस)
Published

और पढ़ें