उत्तर प्रदेश

बहराइच में रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, छह लोगों की मौत

ByNI Desk,
Share
बहराइच में रोडवेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, छह लोगों की मौत
बहराइच (उप्र)। लखनऊ-बहराइच राजमार्ग (Lucknow-Bahraich Highway) पर बुधवार सुबह रोडवेज बस (Roadways Bus) को एक ट्रक (Truck) ने टक्कर (Collision) मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र सिंह (Dinesh Chandra Singh) ने बताया कि हादसा सुबह साढ़े चार बजे के करीब हुआ जब बहराइच से लखनऊ जा रहे ट्रक ने लखनऊ से बहराइच आ रही रोडवेज बस को टक्कर मार दी। हादसा जरवल रोड थाना क्षेत्र के तप्पेसिंह पानी की टंकी के समीप हुआ। उन्होंने बताया कि इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए।  घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद (Community Health Center Mustafabad) में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया। जिलाधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि बस लखनऊ से रूपैडिहा जा रही थी जबकि ट्रक बहराइच से लखनऊ जा रहा था। सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर वाहन समेत मौके से फरार हो गया है। पुलिस आसपास के ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है, ताकि ट्रक की पहचान की जा सके। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बहराइच जिले में सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।  मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग की ‘यात्री राहत योजना’ (Passenger Relief Scheme) के अधीन मृतकों के परिजनों एवं घायलों को तत्काल सहायता राशि देने का निर्देश भी दिया। (भाषा)
Published

और पढ़ें