ताजा पोस्ट

मायावती ने सपा पर निशाना साधा

ByNI Desk,
Share
मायावती ने सपा पर निशाना साधा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी पुरानी सहयोगी समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने सपा के चाल और चरित्र का मुद्दा उठाया है और आरोप लगाया है कि उसका रवैया हमेशा दलित विरोधी रहा है। बहुजन समाज पार्टी के छह विधायकों के सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिलने के बाद नाराज मायावती ने बुधवार को सपा को निशाना बनाया। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल के शुरू में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मंगलवार को बसपा के छह विधायक अखिलेश यादव से मिलने गए थे। उसके एक दिन बाद बुधवार को मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए सपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा का चाल, चरित्र और चेहरा हमेशा से ही दलित विरोधी रहा है। उन्होंने कहा- बसपा के निलंबित विधायकों से मिलने का मीडिया में प्रचार करना एक नाटक है। यह उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए की गई पैंतरेबाजी से ज्यादा कुछ भी नहीं है। सपा को निशाना बनाते हुए मायावती ने कहा- घृणित जोड़-तोड़, द्वेष और जातिवाद आदि की संकीर्ण राजनीति में माहिर समाजवादी पार्टी मीडिया के सहारे यह प्रचारित करना चाहती है कि बसपा के कुछ विधायक टूट कर सपा में जा रहे हैं, ये घोर छलावा है। उन विधायकों को काफी पहले ही सपा और एक उद्योगपति से मिलीभगत के कारण राज्यसभा के चुनाव में एक दलित के बेटे को हराने के आरोप में पार्टी से निलंबित किया जा चुका है। उन्होंने कहा- सपा अगर इन निलंबित विधायकों के प्रति थोड़ी भी ईमानदार रखती, तो अब तक इन्हें अधर में नहीं रखती। इनको यह मालूम है कि बसपा के इन विधायकों को अगर सपा में लिया, तो उनके ही दल में बगावत और फूट पड़ेगी।
Published

और पढ़ें