उत्तर प्रदेश

Corona: प्रियंका गांधी ने कहा, कोरोना मौतों के गलत आंकड़े दे रही है योगी सरकार

ByNI Desk,
Share
Corona: प्रियंका गांधी ने कहा, कोरोना मौतों के गलत आंकड़े दे रही है योगी सरकार
नई दिल्ली। Government giving wrong data : कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव Priyanka Gandhi Vadra ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर Corona के विरुद्ध गैरजिम्मेदारी से काम करने और Corona से होने वाली मौतों का गलत आंकड़ा देने का आरोप लगाया है। Government giving wrong data :Priyanka ने आज यहां जारी बयान में कहा कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद भी रैलियों में जा रहे हैं। उनका कार्यालय कोविड से होने वाली मौतों के गलत आंकड़ें दे रहा है। इसे भी पढ़ें - Rajasthan News: कोटा में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर Night Curfew की अवधि को बढ़ाया उन्होंने Corona से होने वाली मौतों को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा, खबरों के अनुसार लखनऊ के शवदाहगृह एवं अस्पतालों में लंबी वेटिंग है। लोगों में दहशत है। Government giving wrong data :जिनका कार्य जवाबदेही और पारदर्शिता का है वो खुद गैरज़िम्मेदार साबित हो रहे हैं। संकट के समय नेताओं को सत्यता और सही आचरण का उदाहरण पेश करना चाहिए ताकि लोग उन पर भरोसा कर सकें। इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है इसे भी पढ़ें - कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर कुंभ के शाही स्नानों में ज्यादा भीड़ आने की संभावना नहीं -अधिकारी Government giving wrong data : जिसमें लिखा है कि लखनऊ में Corona के कारण स्थिति बहुत बिगड़ गई है और बैंकुंठधान शवदाह गृह पर हर रोज एम्बुलेंस की लाइन लगी रहती है। लोगों को अंतिम संस्कार के लिए टोकन लेने पड रहे हैं। राज्य में छह हजार नये Corona रोगी मिले हैं ओर हर दिन 40 लोगों की मौत हो रही है। इसे भी पढ़ें - Corona Update : मध्यप्रदेश के सभी शहरों में लगाया Weekend Lockdown, जानें क्या हैं नियम
Published

और पढ़ें