उत्तर प्रदेश

पत्रकारों को जल्द मिलेगा आयुष्मान योजना,पेंशन का लाभ

ByNI Desk,
Share
पत्रकारों को जल्द मिलेगा आयुष्मान योजना,पेंशन का लाभ
लखनऊ ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति चुनाव में नवनिर्वाचित प्रत्याशियों एक समारोह में प्रमाणपत्र वितरित किए गए। लालबहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में बृहस्पतिवार को आयोजित समारोह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पत्रकारों के हितों के लिए चिंतित रहते हैं पत्रकारों को शीघ्र ही आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाएगा।उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पत्रकारो के आवास के लिए सरकार नि:शुल्क जमीन चिन्हित कर रही है।निर्माण की लागत पत्रकारों को स्वयं वहन करना होगा।इससे पत्रकारों के आवास की समस्या का समाधान हो जाएगा।उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों के पेंशन योजना पर भी गंभीरता से विचार कर रही है।उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण में दिवंगत हुए पत्रकारों के परिजनों को 10 -10 लाख रुपये की आर्थिक मदद पत्रकार साथियों के प्रयास और सरकार की संवेदनशीलता का परिणाम है। ayushman scheme pension benefits कार्यक्रम मे सूचना निदेशक शिशिर ने कहा कि सूचना विभाग के लिए सभी पत्रकार एक समान है सभी पत्रकारों को समानभाव से देखा जाता है सूचना विभाग पत्रकारों की समस्याओ के समाधान के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष हेमन्त तिवारी ने पत्रकारों की पेंशन, आवास और पीजीआई मे पत्रकारो के परिजनों को भी इलाज की सुविधा दिए जाने की मांग रखी।

Navjot Singh Sidhu UP : काफिले के साथ लखीमपुर के जाना चाहते थे सिद्धू, प्रशासन ने रोका तो भड़क कर कही ये बात…

नवनिर्वाचित समिति के सचिव शिवशरण सिंह ने श्री तिवारी की मांगो का समर्थन करते हुए कहा कि अन्य राज्यों में पेंशन योजना लागू है यूपी सरकार भी यहां के पत्रकारों के लिए शीघ्र इसका ऐलान करे।उन्होंने कार्यक्रम में आए सूचना विभाग के अफसरों और पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त किया।निर्वाचन के लिए गठित मुख्य चुनाव अधिकारी शरत प्रधान ने कहा कि सूचना विभाग के अधिकारियों के सहयोग से मतदान शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।इसके लिए उन्होने सबका आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एसीएस श्री सहगल और सूचना निदेशक शिशिर एवं अपर निदेशक अंशुमान त्रिपाठी ने प्रमाण पत्र वितरित किए।कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण में दिवंगत हुए पत्रकारों को दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया।
Published

और पढ़ें