उत्तर प्रदेश

आशीष मिश्रा की बढ़ी मुसीबत! लखीमपुर खीरी हिंसा केस में 14 लोगों के खिलाफ आरोप तय

ByNI Desk,
Share
आशीष मिश्रा की बढ़ी मुसीबत! लखीमपुर खीरी हिंसा केस में 14 लोगों के खिलाफ आरोप तय
लखीमपुर खीरी | Lakhimpur Violence: किसान आंदोलन के समय अचानक से उपजी लखीमपुर खीरी हिंसा ने देश को हिलाकर रख दिया था। लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में हुई हिंसा के मामले में मंगलवार को मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत 14 अभियुक्तों के खिलाफ लखीमपुर खीरी की अदालत में आरोप तय हो गए है। गौरतलब है कि पिछले साल 3 अक्टूबर 2021 को निघासन क्षेत्र के तिकोनिया गांव में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में चार किसानों समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में आशीष मिश्रा को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है। ये भी पढ़ें:- मथुरा बनी छावनी, लगाई गई धारा 144, कई लोग नजरबंद, एक कार्यकर्ता गिरफ्तार जिला शासकीय अधिवक्ता अरविंद त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि, अपर जिला न्यायाधीश सुनील कुमार वर्मा की अदालत में आशीष मिश्रा समेत 14 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि, आशीष मिश्रा के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत भी आरोप तय किए गए हैं। इसी के साथ अदालत ने अभियोजन पक्ष से आगामी 16 दिसंबर को न्यायालय में सबूत पेश करने को कहा है। बता दें कि, आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे हैं। ये भी पढ़ें:- केदारनाथ धाम में अब होने जा रहा और नया विकास कार्य, श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत इनके खिलाफ हुए आरोप तय Lakhimpur Violence: अदालत ने आज जिनके खिलाफ हिंसा मामले में आरोप तय किये है उनमें आशीष मिश्रा के अलावा लतीफ काले, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, अंकित दास, नंदन सिंह बिष्ट, शेखर भारती, सुमित जायसवाल, धर्मेंद्र बंजारा, लवकुश राणा, शिशुपाल, उल्लास कुमार उर्फ मोहित त्रिवेदी, रिंकू राणा, वीरेंद्र शुक्ला और आशीष पांडे शामिल हैं। ये भी पढ़ें:-  बाबा महाकाल मंदिर में अब मोबाइल बैन! उल्लंघन करने पर देना होगा जुर्माना ये भी पढ़ें:- बाबरी की बरसी पर तनाव, शाही ईदगाह मस्जिद की ओर जा रहा हिंदू महासभा नेता गिरफ्तार
Published

और पढ़ें