उत्तर प्रदेश

पलायन को लेकर Mayawati ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- यह नाटक पहले भी किया था

ByNI Desk,
Share
पलायन को लेकर Mayawati ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- यह नाटक पहले भी किया था
लखनऊ | बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधा और कहा कि केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के सीएम का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें, यही नाटक कोरोना (Corona) के दौरान पहले भी किया गया था। मायावती (Mayawati) ने आज ट्वीट के माध्यम से लिखा कि, "केवल हाथ जोड़कर दिल्ली के सीएम (Delhi CM) का यह कहना कि दिल्ली से लोग पलायन न करें, यही नाटक कोरोना के दौरान पहले भी किया गया था। यह सब अब महाराष्ट्र, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों में भी देखने के लिए मिल रहा है। अब पंजाब में लुधियाना से भी लोग पलायन कर रहे हैं, यह अति-दु:खद। इसे भी पढ़ें - शेरों में Corona Infection की खबर मिलने के बाद सरिस्का में सतर्कता बढ़ाने के दिए निर्देश उन्होंने आगे लिखा कि यदि यहां कि राज्य सरकारें इनमें विश्वास पैदा करके इनकी जरूरतों को समय से पूरा कर देतीं तो फिर ये लोग पलायन नहीं करते और अब यहां कि राज्य सरकारें इस मामले में अपनी कमियों को छिपाने हेतु किस्म-किस्म की नाटकबाजी कर रही हैं, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में एक बार फिर गरीबों को निशुल्क वैक्सीन (free vaccine) देने की मांग को दोहराया और कहा कि देश में सर्वसमाज में से खासकर गरीबों, दलितों व आदिवासी समाज के लोगों को 'फ्री' में वैक्सीन (vaccine) दी जानी चाहिये। इसके साथ-साथ, ऐसे समय में इनकी आर्थिक मदद भी जरूर की जानी चाहिये। बी.एस.पी. की केन्द्र व सभी राज्य सरकारों से भी पुन: यह मांग। इसे भी पढ़ें - भारत के दिग्गज हॉकी प्लेयर Ravinder Pal Singh ने दुनिया को कहा अलविदा, कोरोना के कारण हुआ निधन
Published

और पढ़ें