उत्तर प्रदेश

फेसबुक लाइव आकर कहा- बेटे का अपहरण हुआ, पुलिस हमें ही कर रही है परेशान और लगा ली फांसी पर

Share
फेसबुक लाइव आकर कहा- बेटे का अपहरण हुआ, पुलिस हमें ही कर रही है परेशान और लगा ली फांसी पर
बांदा । Suicide During FB Live : उत्तर प्रदेश में पुलिस की लापरवाही के कारण एक और महिला की जान चली गई. महिला ने पुलिस वालों के लापरवाह तरीके और खराब रवैया से परेशान आकर आत्महत्या कर ली. मृतक महिला अपनी आत्महत्या के पहले फेसबुक लाइव पर आई और पुलिस वालों की लापरवाही बयान करते-करते घर की रेलिंग से लटक कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की खबर फैलते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर उत्तर प्रदेश पुलिस के खिलाफ भड़ास निकाली. वहीं महिला के आत्महत्या के तुरंत बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई.

क्या है मामला

Suicide During FB Live : यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का है. मृतक महिला के बेटे का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. इसी की रिपोर्ट लिखाने महिला अपने छोटे भाई के साथ थाने गई थी. परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने दिनभर थाने में उन दोनों को बैठा रखा और शाम में महिला के भाई को ही लॉकअप में बंद कर दिया. परिजनों का आरोप है कि महिला पर पुलिसकर्मियों ने अभद्र टिप्पणी की थी जिस कारण वह परेशान हो गई. अपने फेसबुक लाइट के दौरान भी महिला ने पुलिस वालों के बुरे व्यवहार को अपनी आत्महत्या का कारण बताया. महिला का कहना था कि पुलिस ने उन्हें घंटों परेशान किया और उनके बेटे के अगवा होने की f.i.r. तक नहीं लिखी. इसी कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसे भी पढ़ें -  5 बच्चों की 45 साल की मां को चढ़ा प्यार का बुखार, 24 साल छोटे युवक से करना चाहती है ‘चौथी शादी’

रैकवार फैशन मॉडल है बेटी

बताया जा रहा है कि महिला के दो तीन संताने थी जिसमें से उसके बेटे का अगवा किया गया है. वहीं महिला की बड़ी बेटी रैकवार फैशन मॉडल है. जानकारी के अनुसार बड़ी बेटी देश के कई बड़े फैशन कंटेस्टेंट में खासा मुकाम बना चुकी है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के दबाव में आकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया और महिला के भाई को गिरफ्तार कर लिया. अब तक पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा इस मामले में कोई भी बयान नहीं दिया गया है. हालांकि महिला की मौत के बाद पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है और मृतक महिला के बेटे को ढूंढने में जुट गई है. इसे भी पढ़ें- असम के सीएम का बड़ा बयान, कहा- सिर्फ मुस्लिम ही नहीं देते हिंदू लड़कियों को धोखा इसलिए लव जिहाद शब्द पर विश्वास नहीं
Published

और पढ़ें