लखनऊ। लखनऊ (Lucknow) के गुडंबा थाना क्षेत्र के एक गांव में 50 वर्षीय महिला की उसके पड़ोसी ने गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया, लेकिन पुलिस ने उसे तीन घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। लखनऊ के पुलिस उपायुक्त एस.एम. कासिम आबिदी (SM Qasim Abidi) ने बताया कि यह घटना रजौली गांव (Rajauli Village) में हुई। मृतक की पहचान शहीदा बानो (shaheeda banu) के रूप में हुई, जो रविवार को अपने घर से कुछ दूरी पर अपने खेत में काम कर रही थी।
स्थानीय लोगों ने उसका गला कटा हुआ शव खेत में पड़ा देखा तो पुलिस को घटना की सूचना दी। डीसीपी ने बताया कि आरोपी सलीमुद्दीन (salimuddin) अपने परिवार के साथ उसी गांव में महिला के पड़ोस में रहता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि शहीदा और सलीमुद्दीन (salimuddin) के बीच शनिवार रात जमीन को लेकर विवाद हो गया था और कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर मामला सुलझा दिया था। शहीदा की हत्या के बाद सलीमुद्दीन (salimuddin) अपने घर से लापता हो गया और बाद में उसे पास के खेतों में छिपा पाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सलीमुद्दीन (salimuddin) का अक्सर ग्रामीणों के साथ विवाद हो जाता है। पुलिस ने बताया कि मामले में हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। (आईएएनएस)