पीलीभीत। उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के दियोरिया (Dioria) क्षेत्र में बुधवार को एक परिवार के तीन सदस्यों के शव संदेहास्पद परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दियोरिया थाना (Dioria police station) क्षेत्र के एक गांव में बालकराम (45) परिवार समेत खेत में बने झोपड़े में रहता था। उसके पुत्र प्रभात ने पुलिस को सूचना दी कि आज सुबह जागने पर उसने घर में पिता का शव फांसी से लटकता पाया जबकि बहन शालिनी (15) और भाई निहाल (11) के शव जमीन पर पड़े थे।
घटना की सूचना पर बीसलपुर सीओ मनोज कुमार यादव,अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी अपनी टीम के साथ घटनास्थल की ओर रवाना हो गये। पुलिस ने तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों को एकत्र कर मामले की जांच कर रही है। एक साथ तीन शवों के मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। (वार्ता)