nayaindia Aligarh financial crisis women killed Poison suicide आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने दो बेटियों के साथ की खुदकुशी
सर्वजन पेंशन योजना
देश | उत्तर प्रदेश| नया इंडिया| Aligarh financial crisis women killed Poison suicide आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने दो बेटियों के साथ की खुदकुशी

आर्थिक तंगी से परेशान महिला ने दो बेटियों के साथ की खुदकुशी

एक 11वीं क्लास के बच्चे ने अपनी मजदूर मां से स्मार्टफोन मांगा और नहीं दिलाने पर बच्चे ने आत्महत्या कर जान दे दी।

अलीगढ़। अलीगढ़ (Aligarh) जिले के शहर कोतवाली स्थित इस्लामनगर मोहल्ले में आर्थिक तंगी से जूझ रही एक महिला और उसकी दो बेटियों ने कथित रूप से जहर (Poison) खाकर खुदकुशी (suicide) कर ली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर मोहल्ले में बुधवार देर रात एक बंद घर से तीन शव बरामद किए। उनकी पहचान नगीना (55) और उसकी दो बेटियों बानो (19) और पाकी (17) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पड़ोसियों के मुताबिक, नगीना के पति खलील की कुछ साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद से परिवार बेहद गरीबी से गुजर रहा था। पड़ोसियों के अनुसार, नगीना किसी बीमारी से भी पीड़ित थी और गरीबी की वजह से इलाज नहीं करा पा रही थी।

नैथानी ने बताया कि आशंका है कि तीनों ने जहर खाकर खुदकुशी की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। मामले की जांच की जा रही है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 7 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
प्रचार राज का हश्र?
प्रचार राज का हश्र?